Hathras Stampede : 2 साल पहले ढोंगी भोले बाबा ने मरी लड़की को जिंदा करने का रचाया था स्वांग, अब पुलिस खोल रही है कुंडली

भीड़ जुटाने में माहिर है भोले बाबा

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 3 जुलाई 2024 (18:53 IST)
Hathras Stampede News :  नारायण हरि ‘भोले बाबा’ हाथरस के सिकन्दराराऊ में मंगलवार को एक सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत की घटना के बाद से खासी चर्चा में हैं। उत्तरप्रदेश के कई जिलों से कनेक्शन सामने आ रहा है। आगरा जिले में 18 मार्च 2000 में भोले बाबा समेत 7 लोगों पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा थाना शाहगंज में बाबा के स्वांग रचने पर हुआ, बाबा ने ढोंग करते हुए एक मरी लड़की स्नेह लता को जिंदा करने के नाम पर भीड़ एकत्रित करने का था। पुलिस को हल्का बल प्रयोग करके हंगामा कर लोगों को हटाया था। 
गोद ली हुई थी लड़की : पीटीआई के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा की उम्र 60 साल से अधिक है और उनकी कोई संतान नहीं है। उन्होंने बताया कि बाबा ने एक लड़की को गोद लिया था, जिसकी मृत्यु करीब 16-17 साल पहले हो गई थी तथा बाबा ने दो दिन तक उसके शव को घर पर रखा था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वह जीवित हो जाएगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने लड़की का अंतिम संस्कार किया था। 
ALSO READ: हाथरस की दुखद घटना का जिम्मेदार कौन : प्रियंका गांधी
दर्ज हुआ था मामला : इस मामले मे भोले बाबा के खिलाफ औषधि और चमत्कारी उपचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। चमत्कार के नाम पर दूरदराज से लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने इस मामले में पहले चार्ज सीट दाखिल करते हुए 2 दिसंबर 2000 को एफआईआर लगा दी। ढोंगी बाबा 24 साल बाद फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए है। 
ALSO READ: हाथरस मामले में जांच रिपोर्ट में खुलासा, चरणों की धूल पाने की होड़ में गई भक्तों की जान
खुलेंगे पुराने चिट्ठे : उम्मीद है कि सरकार उनके कृत्य की पुरानी फाइलें फिर से खोलेगी। भोले बाबा की परत दर परत खुलती नजर आ रही हैं। हाथरस सत्संग में भगदड़ और मौतों के बढ़ते आंकड़े ने सरकार की नींद उड़ा दी है। उत्तरप्रदेश का शासन और हाथरस प्रशासन बाबा को घेरने के लिए जांचों का पिटारा खोल रहे हैं। इसी कड़ी में वर्ष 2021 में 23 नवंबर से 11 दिसंबर तक में भोले बाबा समागम के लिए आवास-विकास लकूला मैदान में 50 लोगों की अनुमति लेकर 50,000 की भीड़ जुटाई गई थी। 
ALSO READ: हाथरस हादसा: नारायण साकार के चरणों की धूल को लेकर मची भगदड़, क्या कह रहे हैं श्रद्धालु- ग्राउंड रिपोर्ट
कोरोना काल में किया था जमावड़ा : कोरोना काल में साकार विश्व हरि के कार्यक्रम में परमिशन से ज्यादा भीड़ जोड़ने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। कोरोना काल में भीड़ जुटाने को लेकर आयोजकों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। गौरतलब है कि यह भीड़ 7 दिसंबर 2021 को आवास विकास लकूला में जुटी, जबकि समागम का समापन कार्यक्रम 11 दिसंबर 2021 में होना था।
ALSO READ: हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी
50 हजार लोगों के शहर में जुटने से जाम लग गया। जांच में पता चला कि तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने साकार विश्व हरि के सम समागम में मात्र 50 लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति दी थी। नगर मजिस्ट्रेट ने आयोजक सुरेश चंद्र भास्कर को नोटिस भी जारी किया था। समागत अवधि से पहले कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

अगला लेख