मंगलौर सीट उपचुनाव में हंगामा व मारपीट, पुलिस बल तैनात

हरीश रावत ने लगाया शासन-प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (12:57 IST)
Ruckus in Mangalore seat by election: उत्तराखंड (Uttarakhand) की 2 विधानसभा सीटों के लिए आज बुधवार को उपचुनाव (by election) हो रहा है। यहां की मंगलौर सीट पर बसपा विधायक सरबत करीम का निधन हो गया था जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी। वहीं बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने के चलते यह सीट खाली हो गई थी। इन दोनों ही सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।
 
सुबह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू होने के बाद अचानक से मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील लिब्बरहड़ी गांव से मारपीट और हंगामे की सूचना आने लगी। देखते ही देखते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें खून से लथपथ कांग्रेस समर्थक दिखाई दे रहे हैं।
 
वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने हमलावर होते हुए भाजपा समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उपचुनाव के दौरान मंगलौर सीट पर 8 से 10 राउंड हवाई फायर की गई है। हंगामे, मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस बल लिब्बरहड़ी गांव पहुंच गया।
 
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की बात प्रकाश में आ रही है। इस हंगामे के संबंध में तथ्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
 
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन का कहना है कि सुबह से ही असामाजिक तत्व लिब्बरहड़ी में दहशत फैलाए हुए हैं। गरीब तबके को वोट डालने के लिए डराया और धमकाया जा रहा है। घटना को अंजाम देकर भी असामाजिक तत्व क्षेत्र में घूम रहे हैं। हंगामे व मारपीट की सूचना पर मैं यहां आया और एक चोटिल शख्स को अस्पताल पहुंचाया है। भाजपा के लोग हार के डर से कांग्रेस समर्थकों को डराने और हिंसक गतिविधियों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
 
वहीं रूड़की के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी का कहना है कि गड़बड़ी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रही है, हालांकि सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है। शांतिपूर्वक तरीके से मतदान चल रहा है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
 
हरीश रावत ने लगाया शासन-प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शासन-प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाकर कहा कि मतदाताओं को डरा-धमकाकर वोट डालने से रोकने की कोशिश की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

क्या थमेगा रूस-यूक्रेन युद्‍ध, डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर पुतिन का जवाब- लक्ष्य को पाने से पहले नहीं रुकेगा

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर देह व्यापार, 271 लड़कियों को किया रेस्क्यू, 23 महिलाओं समेत 191 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी

विदेशी मुद्रा व्यापार धोखाधड़ी मामला : ED ने स्पेन में 131 करोड़ रुपए की नौका और 2 मकान जब्त किए

अगला लेख