उत्तराखंड में 115 साल पुराना पुल टूटा, 2 मरे, 3 घायल

Webdunia
शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (22:33 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून के गढ़ी कैंट में शुक्रवार सुबह 115 साल पुल ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।
 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के गढ़ी कैंट को बीरपुर कैंट से जोड़ने वाले 115 साल पुराने पुल से शुक्रवार को सुबह ईंटों से भरा ट्रक गुजर रहा था। इस दौरान अचानक पुल टूट गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
कैंट कोतवाली निरीक्षक अरुण सैनी ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 3 अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों के नाम बाणगंगा के बीरपुर निवासी धन बहादुर और डाकरा गढ़ी कैंट निवासी प्रेम थापा हैं। घायलों के नाम शाहरुख, जुल्फान हैं और तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही बचाव एवं राहत दल मौके पर पहुंच गया।
 
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस पुल की जगह नए पुल का शिलान्यास किया था। 2 दिन में नए पुल का काम शुरू होने वाला था। यह लोहे का पुल कई वर्षों से जर्जर हालत में था और लोहा जंग खा चुका था। बीरपुर निवासी मक्खन सिंह (85) पिछले 6 साल से लगातार इस पुल को बंद करने और इसकी जगह नया पुल बनाने की मांग कर रहे थे।
 
मक्खन सिंह स्थानीय प्रशासन, मुख्यमंत्रियों और तो और प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखकर मांग कर चुके थे कि इस पुल की जगह नया पुल बनाया जाए जिसके बावजूद इसके रखरखाव के लिए आजतक कुछ भी नहीं किया गया जिसकी कीमत 2 लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। पुल टूटने से कैंट सैनिक बहुल क्षेत्र सहित घनघोड़ा, जेतन वाला, संतला देवी मंदिर सहित अन्य कई गांवों के लिए वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में मरीजों से मिले

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

अगला लेख