फिल्म 'कमांडो 3' के रिलीज होने के पहले अभिनेता विद्युत को मिली राहत, 12 साल पुराने मामले में बरी

Webdunia
सोमवार, 17 जून 2019 (21:55 IST)
मुंबई। एक्शन हीरो के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल के प्रशंसकों के लिए सोमवार को एक खुशखबर आई। मुंबई की एक अदालत ने 12 साल पुराने एक हमले के मामले में विद्युत और उनके दोस्त को सोमवार को बरी कर दिया। फिल्म 'कमांडो 3' के रिलीज होने के पहले इस अभिनेता ने अदालत के फैसले के बाद राहत की सांस ली है।
 
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट प्रगति एर्लेकर ने जामवाल और उनके दोस्त ऋशांत गोस्वामी को उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया। जब अदालत ने विद्युत और उनके दोस्त को इस मामले में बरी करने का फैसला सुनाया, तब विद्युत जामवाल भी वहां मौजूद थे।
 
जामवाल और उनके दोस्त पर जुहू इलाके में रहने वाले राहुल सूरी नाम के एक शख्स पर अगस्त 2007 में सांताक्रूज स्थित एक 5 सितारा होटल में बोतल से हमला करने का आरोप है।
मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत ने 2 गवाहों, प्राथमिकी दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति का परीक्षण किया। जामवाल के वकील अनिकेत निकम ने अदालत में दलील दी थी कि अभिनेता और उनके दोस्त निर्दोष हैं।
 
निकम ने सोमवार को बताया कि वे कथित घटना में कभी शामिल थे ही नहीं। अदालत के सामने में मेरे मुवक्किलों का दोष साबित करने के लिए कोई संतोषजनक साक्ष्य था ही नहीं। जामवाल ने 'कमांडो', 'फोर्स', 'बादशाहो' और 'जंगली' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
 
उल्लेखनीय है कि फिल्म 'कमांडो 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 2013 में आई 'कमांडो' और 2017 में आई 'कमांडो 2' के बाद 'कमांडो 3' इस सीरीज की तीसरी कड़ी होगी। फिल्म 'कमांडो 3' में विद्युत जामवाल के अलावा अदा शर्मा, अंगीरा धर और गुलशन देवैया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख