पिंजरे में कैद गुलदार को ग्रामीणों ने जिंदा जला दिया

एन. पांडेय
बुधवार, 25 मई 2022 (09:12 IST)
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल जिले के नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में कैद एक गुलदार को ग्रामीणों ने जिंदा जलाकर मार डाला। पौड़ी गढ़वाल के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक गुलदार का पीएम कर शव को दफनाकर नष्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में बीती 15 मई को गुलदार ने जंगल में काफल लेने गई एक महिला को मार दिया था जिसके बाद से यहां पर वन विभाग ने 2 पिंजरे लगाए थे। इसी बीच बीती सोमवार की रात के समय इस गांव के पास स्थित कुलमोरी गांव में गुलदार ने आंगन में एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से इस क्षेत्र के गांव के लोगों में दहशत बनी हुई थी।
 
डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वन विभाग को सपलोड़ी गांव में गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिली थी जिस पर मौके के लिए टीम रवाना हुई। टीम के मौके पर पहुंचने पर टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। बताया गया कि इसी बीच 4 से 5 गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाकर मार डाला। बताया गया कि गुलदार के शव का पीएम कर नष्ट कर दिया गया है और गांव वालों के खिलाफ मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों के खिलाफ लिखाया मुकदमा : पौड़ी जिले के सपलोडी गांव में गुलदार को जिंदा जला देने के मामले में वन विभाग ने सपलोड़ी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार समेत देवेन्द्र, हरिसिंह रावत, सरिता देवी, विक्रम सिंह, कैलाश देवी सहित सपलोड़ी, सरणा व कलमोरी गांव के करीब 150 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, वनकर्मियों पर हमला कर पिंजरे को छीनकर आग लगाकर गुलदार को मार देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
 
पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीश चंद्र की तहरीर पर यह मुकदमा पंजीकृत हुआ है। मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी पाबौ के उपनिरीक्षक दीपक पंवार को सौंपी गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख