पिंजरे में कैद गुलदार को ग्रामीणों ने जिंदा जला दिया

एन. पांडेय
बुधवार, 25 मई 2022 (09:12 IST)
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल जिले के नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में कैद एक गुलदार को ग्रामीणों ने जिंदा जलाकर मार डाला। पौड़ी गढ़वाल के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक गुलदार का पीएम कर शव को दफनाकर नष्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में बीती 15 मई को गुलदार ने जंगल में काफल लेने गई एक महिला को मार दिया था जिसके बाद से यहां पर वन विभाग ने 2 पिंजरे लगाए थे। इसी बीच बीती सोमवार की रात के समय इस गांव के पास स्थित कुलमोरी गांव में गुलदार ने आंगन में एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से इस क्षेत्र के गांव के लोगों में दहशत बनी हुई थी।
 
डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वन विभाग को सपलोड़ी गांव में गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिली थी जिस पर मौके के लिए टीम रवाना हुई। टीम के मौके पर पहुंचने पर टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। बताया गया कि इसी बीच 4 से 5 गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाकर मार डाला। बताया गया कि गुलदार के शव का पीएम कर नष्ट कर दिया गया है और गांव वालों के खिलाफ मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों के खिलाफ लिखाया मुकदमा : पौड़ी जिले के सपलोडी गांव में गुलदार को जिंदा जला देने के मामले में वन विभाग ने सपलोड़ी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार समेत देवेन्द्र, हरिसिंह रावत, सरिता देवी, विक्रम सिंह, कैलाश देवी सहित सपलोड़ी, सरणा व कलमोरी गांव के करीब 150 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, वनकर्मियों पर हमला कर पिंजरे को छीनकर आग लगाकर गुलदार को मार देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
 
पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीश चंद्र की तहरीर पर यह मुकदमा पंजीकृत हुआ है। मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी पाबौ के उपनिरीक्षक दीपक पंवार को सौंपी गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश हिंसा पर RSS का बड़ा बयान, बंद हो हिंदुओं पर अत्याचार, चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग

समुद्र तट की ओर बढ़ा फेंगल, तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

LIVE: महाराष्‍ट्र चुनाव पर EC की सफाई, कांग्रेस नेताओं को बैठक के लिए बुलाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने का खोला राज, भाजपा की हार पर दिया बड़ा बयान

महाराष्‍ट्र चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, सत्ता और धन का दुरुपयोग हुआ

अगला लेख