Dharma Sangrah

जलगांव में हिंसा भड़की, हॉर्न बजाने को लेकर विवाद, मंत्री के गांव में दो गुट भिड़े, कर्फ्यू लगाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 1 जनवरी 2025 (11:44 IST)
Violence in Jalgaon: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में मामूली सी बात को लेकर 31 दिसदंबर की रात दो गुट आमने-सामने हो गए। घटना महायुति सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के गांव पालधी की है। बताया जा रहा है कि कार की टक्कर एवं हॉर्न बजाने को लेकर मामला बिगड़ गया। कार में मंत्री पाटिल की पत्नी सवार थीं। 
 
मंत्री की पत्नी की कार से लगी टक्कर : जानकारी के मुताबिक मंत्री की पत्नी की कार से एक युवक को टक्कर लग गई थी। कार के ड्राइवर ने हॉर्न भी बजाया था। इससे एक वर्ग के लोग भड़क गए। ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई। इस घटना के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए। उपद्रवियों ने पथराव किया और 6 दुकानों और 6 कारों को आग के हवाले कर दिया। 
 
कर्फ्यू लगाया : आगजनी और पथराव की घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा। साथ ही कल यानी बृहस्पतिवार सुबह तक कर्फ्यू लगा दिया गया। फिलहाल स्थिति शांतपूर्ण है बताई जा रही है। घटना के वक्त शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल की पत्नी अपनी कार से जा रही थीं। गांव के एक युवक को उनकी कार से धक्का लग गया। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 

क्या कहा एसीपी ने : हिंसा को लेकर जलगांव की एसीपी कविता नेरकर ने कहा कि धरन थाना अंतर्गत एक गांव में दो गुट आपस में भिड़ गए। इस बीच, कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

जिंदगी के मैदान में भी दिखाया जज्‍बा, मां की मौत के बावजूद SIR सर्वे में जुटी रहीं इंदौर की BLO नीलू गौड़

सभी देखें

नवीनतम

लालू परिवार को बड़ा झटका, राबड़ी देवी के बाद तेजप्रताप को भी खाली करना होगा सरकारी आवास

LIVE: कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में, कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे

नव्य, दिव्य और अलौकिक अयोध्या : श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद तीव्र गति से हो रहा सर्वांगीण विकास

PM मोदी बोले- नया भारत न आतंकवाद के आगे झुकता है, न ही सुरक्षा से समझौता करता है

यूक्रेन : रूसी हमलों की लहर की एक और रात, 'प्रियजन को खो देने के भय में घिरे लोग'

अगला लेख