मौसम अपडेट : बर्फीली हवाओं से फिर ठिठुरा मध्‍यप्रदेश, सोमवार को स्‍कूलों की छुट्टी

Webdunia
रविवार, 27 जनवरी 2019 (23:47 IST)
भोपाल। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला। हड्‍डी कंपा देने वाली सर्द बर्फीली हवाओं की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। ठंड की वजह से इंदौर, उज्‍जैन और रतलाम में स्‍कूलों की सोमवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया।
 
 
शीतलहर की वजह से इंदौर, उज्जैन और रतलाम कलेक्‍टर ने स्‍कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। इंदौर में आठवीं तक के बच्‍चों की छुट्टी रहेगी। उज्‍जैन में भी आठवीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
 
रतलाम से मिली खबर के अनुसार शीतलहर के कारण जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में 28 जनवरी को अवकाश रहेगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि विद्यार्थियों को परेशानी से बचाने के लिए 28 जनवरी को सभी स्कूलों की पहली से लेकर 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं संचालित नहीं होंगी।
 
रविवार को मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस श्योपुर में और धार में 4.7 डिग्री सेल्सियस धार में दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 

मध्यप्रदेश में लगातार तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विज्ञानियों ने ग्वालियर-चंबल, सागर, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 
 
प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश और कई स्थानों पर ओला गिरने के बाद अब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में आने वाले अधिकांश स्थानों पर दोनों ही तापमान में गिरावट आने से ठंड ने काफी सितम ढाया है। ठंड और कोहरा का असर मैदानी इलाके में ज्यादा देखा गया।
 
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मौसम का रुख अभी बदलने की उम्मीद नहीं है। यही स्थिति अभी कम से कम 2 दिन तक बनी रह सकती है। वैज्ञानिकों की माने तो राज्य में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की अभी उम्मीद नही है।

राज्य के नरसिंहपुर, खजुराहो, सागर, टीकमगढ़, दमोह, इंदौर, धार, शाजापुर और श्योपुर में कड़ाके की ठंड का असर अभी दो दिन तक बना रहेगा। इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित नौगांव, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम व उज्जैन में कल शीतलदिन था। इन स्थानों पर भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नही है।
 
मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका व्यक्त की है कि ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की उम्मीद है। राजधानी भोपाल में आज भी दिन भर सर्द हवाएं चलती रही। दिन भर मौसम में ठंडक बना रहा। सूरज के ढलते ही ठंड ने काफी असर दिखाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख