मराठा आरक्षण की लड़ाई अकेले लड़ने को लेकर क्या बोले मनोज जरांगे?

कहा कि कोई मराठा नेता मेरे साथ नहीं, मैं लड़ाई अकेले लड़ रहा हूं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 जून 2024 (18:58 IST)
Maratha reservation : मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha reservation) के नेता मनोज जरांगे (Manoj Jarange) ने मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर में दावा किया कि अलग-अलग दलों से होने के बावजूद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के नेता आरक्षण के मुद्दे पर एकजुट रहे हैं जबकि दूसरी ओर उनके अपने समुदाय के नेता इस लड़ाई में उनके साथ नहीं हैं और वे अकेले यह लड़ाई लड़ रहे हैं।

ALSO READ: Maratha Reservation : मनोज जरांगे बोले- भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे छगन भुजबल, मराठा समुदाय रहे सतर्क
 
निजी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार को बातचीत के दौरान जरांगे ने यह बात कही। कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जरांगे ने मराठा आरक्षण आंदोलन के नवीनतम चरण की शुरुआत 8 जून को की थी और 6 दिन बाद इसे स्थगित कर दिया था। वे मसौदा अधिसूचना को लागू करने की मांग कर रहे हैं जिसमें कुनबी को मराठा समुदाय के सदस्यों के 'सगेसोयरे' (रक्त संबंधी) के तौर पर मान्यता दी गई है।

ALSO READ: जरांगे ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर जताया खेद, फडणवीस पर फिर साधा निशाना
 
कुनबी का प्रमाणपत्र मराठा समुदाय को जारी करें : कुनबी कृषक समुदाय है और ओबीसी के अंतर्गत आता है। जरांगे की मांग है कि कुनबी का प्रमाणपत्र मराठा समुदाय के सभी सदस्यों को जारी किया जाए ताकि उन्हें भी आरक्षण का लाभ प्राप्त करने की अर्हता मिल सके। हालांकि ओबीसी कार्यकर्ता लक्ष्मण हाके और उनके समर्थक मराठा समुदाय को कुनबी प्रमाण पत्र जारी करने की जरांगे की मांग का विरोध कर रहे हैं। हाके ने जोर देकर कहा है कि राज्य सरकार कोई ऐसा फैसला नहीं करे जिससे ओबीसी प्रभावित हों। उन्होंने इस मुद्दे पर अनशन किया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया था।
 
जरांगे ने कहा था कि मैं अकेला हूं : जरांगे ने कहा कि कल मैंने कहा था कि मैं अकेला हूं। इसका अभिप्राय है कि अलग-अलग दलों के होने के बावजूद ओबीसी नेता एकजुट हैं लेकिन मेरे समुदाय के नेता मेरे साथ नहीं हैं। उनमें से कई ने कदम पीछे खींच लिए हैं लेकिन मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि वे मराठा समुदाय की मांगों को पूरा करे।
 
जरांगे ने कहा कि सरकार को हमारी परिभाषा के तहत 'सगेसोयरे' की मांग स्वीकार करनी चाहिए और केवल यह अधिसचूना जारी करनी चाहिए कि मराठा और कुनबी एक हैं। अगर सरकार हैदराबाद, सतारा और बंबई प्रेसीडेंसी के गजट पर भी संज्ञान ले ले तो मराठा समुदाय को आरक्षण मिल जाएगा। जरांगे ने आरोप लगाया कि आरक्षण की मांग करने वाले मराठा समुदाय के लोगों को बदनाम किया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में Waqf से जुड़ी झड़पों में 3 लोगों की मौत, अदालत ने CAPF की तैनाती का दिया आदेश

लालकिला परिसर में 3 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का हुआ शुभारंभ

MP : गुना में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव

भारत पर टैरिफ का कितना पड़ेगा प्रभाव, BJP ने किया खुलासा

ईरान, अमेरिका परमाणु कार्यक्रम पर और बातचीत को हुए सहमत, 19 अप्रैल को होगी अगले दौर की वार्ता

अगला लेख