गर्भवती महिला ने बैंक के अंदर दिया बच्चे को जन्म!

Webdunia
शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (07:26 IST)
- अवनीश कुमार
 
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक ऐसा वाकया हुआ कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया अफरा-तफरी का माहौल बनना भी लाजमी था क्योंकि जहां रुपए निकालने को लेकर सैकड़ों लोगों की भीड़ एक बैंक के बाहर लगी थी उसे भीड़ में एक गर्भवती महिला लगी हुई थी। 
 
सुबह से लगी हुई गर्भवती महिला जब बैंक परिसर में पहुंची तो परिसर के अंदर ही करीब 4 से 5:00 बजे के आसपास गर्भवती महिला का प्रसव हो गया। और देखते ही देखते बैंक के अंदर अफरा तफरी का माहौल बन गया जब इसकी सूचना बैंक मैनेजर को मिली तो उसने पुलिस को सूचित करते जच्चा बच्चा को सीएचसी झींझक में भर्ती कराया है।
 
बैंक कर्मचारियों के अनुसार कानपुर देहात के सरदारपुर के शाहपुर डेरा निवासी गर्भवती सर्वेशा देवी को हाल ही में लोहिया आवास मिला है। उसके पति जसमेर नाथ की तीन माह पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। आवास की प्रथम किश्त की धनराशि पंजाब नेशनल बैंक में आने की जानकारी पर वह आज अपनी सास शशि देवी के साथ रुपए निकालने आई थी। 
 
काफी भीड़ के चलते सुबह 11 बजे से लाइन में लगी महिला का नंबर करीब 4 से 5 बजे आया तब तक कैश कांउटर के पास ही उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। जब तक लोग उसे अस्पताल लेकर जाते बैंक के अंदर ही प्रसव हो गया। इससे बैंक में अफरा तफरी मच गई। मैनेजर एस.के चौधरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जच्चा बच्चा को सीएचसी पहुंचाया।
 
क्या बोली जनता : महिला के ठीक पीछे लगे रामबाबू व अनुराग कश्यप ने बताया कि महिला काफी देर से पेट में दर्द होने की बात अपनी सास से कह रही थी कई बार बैंक वालों से कहने के बाद भी उसे नंबर से आने के लिए कहा गया। जैसे ही महिला बैंक के अंदर पहुंची उसका दर्द बढ़ गया और उसने वहीं पर एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देख पहले तो हम सब घबरा गए लेकिन जैसे ही ब्रांच मैनेजर को इसकी जानकारी हुई उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए तुरंत ही महिला को अस्पताल भिजवाया।
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख