रवि किशन की बेटी होने का दावा कर रही महिला की अर्जी अदालत में खारिज

शिनोवा ने रवि किशन की बेटी होने का दावा किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (22:31 IST)
मुंबई। मुंबई (Mumbai) की एक दीवानी अदालत ने गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) पर डीएनए परीक्षण (DNA test) कराने के अनुरोध को लेकर 25 वर्षीय एक महिला की अंतरिम अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी। याचिकाकर्ता महिला ने अपना यह दावा साबित कराने के लिए डीएनए परीक्षण के आदेश देने का अनुरोध किया था कि अभिनेता से नेता बने रवि किशन उसके जैविक पिता हैं।

ALSO READ: सांसद रवि किशन की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के खिलाफ FIR
 
शिनोवा ने दावा किया कि वह रवि किशन की बेटी है : शिनोवा नामक यह महिला ने यहां एक दीवानी अदालत में वाद दायर किया था और यह घोषित करने की अपील की थी कि वह रवि किशन की बेटी है तथा अपर्णा सोनी के साथ सांसद के संबंधों से उसका जन्म हुआ था। अंतरिम उपाय के तौर पर दायर किए गए इस वाद में शिनोवा के इस दावे को साबित करने के लिए डीएनए परीक्षण का भी अनुरोध किया गया था कि रवि किशन ही उसके पिता हैं। यह वाद वकील अशोक सरोगी और जय यादव के मार्फत दायर किया गया है।

ALSO READ: उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी भाजपा : रवि किशन
 
हालांकि अदालत ने शुक्रवार को कोई अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया। उसने प्रतिवादियों को समन जारी किया एवं महिला के मुख्य वाद पर उनका जवाब मांगा। इस मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। महिला ने अपने वाद में कहा कि पत्रकार के तौर पर सोनी फिल्म बिरादरी के कई लोगों के संपर्क में आई जिनमें रवि किशन भी शामिल थे।
 
सोनी और किशन के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया : अर्जी के अनुसार सोनी और किशन के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया और दोनों ने 1991 में शादी कर ली, लेकिन किन्हीं निजी कारणों से वे लंबे समय तक साथ नहीं रह पाए। शिनोवा ने अपनी अर्जी में कहा है कि उसका जन्म 19 अक्टूबर, 1998 को हुआ था और तब तक यह स्पष्ट हो चुका था कि किशन पहले से शादीशुदा हैं।

ALSO READ: रवि किशन को जान से मारना चाहते थे पिता, 17 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर
 
अर्जी के मुताबिक इन बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसा जान पड़ता है कि किशन और सोनी ने आपस में तय किया कि उनकी बच्ची अभिनेता को 'अंकल' कहेगी। अर्जी के मुताबिक दोनों ने याचिकाकर्ता की जरूरी देखभाल की। अर्जी में आरोप लगाया गया है कि लेकिन हाल में जब शिनोवा एवं सोनी आगामी लोकसभा चुनाव के वास्ते शुभकामनाएं देने भाजपा नेता के यहां गए, तब उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया तथा मिलने से इंकार कर दिया।
 
अर्जी में कहा गया है कि तब दोनों (कथित मां-बेटी) ने जनता को किशन की जैविक पुत्री के तौर पर शिनोवा के अधिकारों के बारे में बताने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया। शिनोवा ने कहा कि संवाददाता सम्मेलन में कुछ भी अपराधजन्य बातें नहीं की गईं, उसके बावजूद किशन की पत्नी शुक्ला ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में ऐसा क्या बोले PM मोदी कि फिदा हो गया चीन

National Security के लिए कितना खतरनाक है सरकारी दफ्तरों में Smartphone का इस्तेमाल, क्या कहते हैं Experts

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

यूपी में एक जिला, एक माफिया का युग खत्म, CM योगी आदित्यनाथ का तंज

Hafiz Saeed Death : क्या मारा गया लश्कर सरगना हाफिज सईद? ऑपरेशन अलविदा का भारत से क्या है संबंध

सभी देखें

नवीनतम

दो अफवाहें जिनसे सुलगा नागपुर, सरकार और शहर दोनों आपके, फिर हिंसा की साजिश का आरोप किस पर लगा रही बीजेपी?

नागपुर के बाद भोपाल से उठी औरंगजेब की क्रब हटाने की मांग, भाजपा विधायक ने बताया लुटेरा और हत्यारा

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भारत में सचिन की बच्ची की मां बनीं, पहले के 4 बच्चे पाकिस्तानी

महाकुंभ पर बोले पीएम मोदी, दुनिया ने भारत का विराट स्वरूप देखा

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने ISS को कहा अलविदा, धरती की ओर चला स्पेसएक्स का यान

अगला लेख