जिन्हें अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता है, वो जनता के हितैषी नहीं : योगी आदित्यनाथ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (20:58 IST)
Yogi Adityanath targeted Samajwadi Party : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें अत्याचार में भी 'वोट बैंक' दिखाई देता है, वो जनता के हितैषी नहीं हो सकते हैं।
 
योगी ने शनिवार को यहां मिल्कीपुर में अयोध्या धाम स्थित अशर्फी भवन के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा और ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज व ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की दिव्य-भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
 
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, नकारात्मक शक्तियों के मन में आपके प्रति सम्मान नहीं बल्कि दिखावटीपन है। योगी ने सवाल करते हुए कहा कि जिन्हें अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता है, वो आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की ओर इशारा करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
ALSO READ: अखिलेश यादव ने माताप्रसाद पांडे को विपक्ष का नेता बनाकर क्या योगी आदित्यनाथ को दिया है संदेश?
पुलिस ने 30 जुलाई को 12 साल की लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी संचालक मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गत दिनों विधानसभा में कहा था, यह अयोध्या का मामला है।
 
मुईद खान समाजवादी पार्टी से है और अयोध्या के सांसद (अवधेश प्रसाद) की टीम का सदस्य है। वह 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अयोध्या जिला प्रशासन ने मुईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चला उसे ध्वस्त कर दिया था। प्रशासन का आरोप है कि यह बेकरी तालाब को पाटकर बनाई गई थी।
ALSO READ: राहुल गांधी ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया, करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगें : योगी आदित्यनाथ
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर निकट भविष्य में उपचुनाव होना है, जो अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई है। हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और नौ बार विधायक रह चुके अवधेश प्रसाद 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से सपा के टिकट पर चुनाव जीते थे और उन्होंने 2024 में सपा के टिकट पर ही फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।
<

आज श्री अयोध्या धाम स्थित अशर्फी भवन के नवनिर्मित श्री राम मंदिर में नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा और ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज व ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की दिव्य-भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पूज्य संतजनों के… pic.twitter.com/eb8256bRAQ

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 10, 2024 >
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अयोध्या में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, विगत सात साल में अयोध्या को नई पहचान मिली है, पहचान आसानी से नहीं, बल्कि लंबे संघर्ष के बाद मिली है और इसे बचाए रखने का दायित्व भी अयोध्यावासियों का होना चाहिए।
 
उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर कहा कि वहां प्रताड़ित होने वाले 90 प्रतिशत हिन्दू दलित समाज का हिस्सा हैं, मगर वहां के हिन्दू यहां के वोट बैंक नहीं हैं तो सभी के मुंह सिले हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू होना गलती नहीं है, बल्कि सौभाग्य है और उनकी रक्षा करना और पीड़ा के वक्त उनके साथ खड़ा होना हमारा दायित्व है।
ALSO READ: उत्तर प्रदेश में 2027 में नहीं बन रही भाजपा की सरकार, भाजपा विधायक ने ऐसा क्यों कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो नकारात्मक ताकतें हैं, जो राम, कृष्ण को नहीं मानते, भारतीयता के प्रति सम्मान का भाव नहीं रखते, जो दुनिया के किसी कोने में कोई हिन्दू प्रताड़ित हो रहा है तो उसके लिए आवाज नहीं उठा सकते, क्योंकि उन्हें डर लगता है कि इससे यहां का उनका वोट बैंक न खिसक जाए।
 
योगी ने कहा कि जिनको दुनिया में होने वाले अत्याचार में वोट बैंक दिखाई देता है, वो आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'राक्षसी प्रवृत्तियां' जब भी प्रबल हों, उनका मुकाबला करने के लिए हमें तैयार होना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितियां सम हों या विषम, कोई हमें हमारे मूल्यों से डिगा नहीं सकता।
 
योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें अयोध्या धाम की पावन धरा पर श्रीराम दरबार के पवित्र विग्रहों और पूज्य संतों की प्रतिमाओं की स्थापना का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, अपने धर्माचरण से भारत भूमि को पवित्र करके श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन को अपने हाथों में लेने वाले पूज्य स्वामी मधुसूदन आचार्य जी महाराज, जगद्गुरु रामानुजाचार्य माधवाचार्य की दिव्य प्रतिमाओं की स्थापना का कार्य हुआ है।
ALSO READ: उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले के मायने क्या हैं?
योगी ने कहा कि इन पूज्य संतों की साधना को मूर्तरूप देने के लिए न केवल आज अयोध्या विद्यापीठ के रूप में धर्म जागरण के वृहद कार्यक्रम को अपने हाथ में लिया गया है, साथ ही आधुनिक शिक्षा देने का कार्य भी किया जा रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

अगला लेख