...तो 2000 रुपए का हो जाएगा गैस सिलेंडर, ऐसा क्यों लगता है प्रशांत किशोर को?

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (19:59 IST)
पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने महंगाई और बिहार जैसे राज्यों में औद्योगिक विकास कम रहने के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने तो गैस सिलेंडर 2000 रुपए का हो जाएगा। 
 
किशोर पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल (सब-डिविजन) में ग्रामीणों को संबोधित करे थे। वह अपने गृह राज्य (बिहार) की राज्यव्यापी पदयात्रा पर हैं। किशोर के भोजपुरी में भाषण का एक वीडियो क्लिप ‘जन सुराज’ ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। राज्यव्यापी यात्रा संपन्न होने के बाद इसे (जन सुराज को) एक राजनीतिक पार्टी में परिवर्तित किए जाने की संभावना है।
 
किशोर ने कहा कि हमने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाया और वह प्रधानमंत्री बन गए। रसोई गैस की कीमत 500 रुपए से बढ़कर 1,300 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच गई। यदि वह प्रधानमंत्री के पद पर और एक बार चुने जाते हैं तो कीमत 2,000 रुपऐ प्रति सिलेंडर तक पहुंच जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि किशोर ने 2014 में मोदी के चुनाव प्रचार अभियान में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी और कई राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत का श्रेय भी उन्हें दिया गया। किशोर ने (केंद्र की) मौजूदा सरकार के कल्याणकारी कदमों की आलोचना करते हुए कहा कि कि 200 रुपये मूल्य के 5 किग्रा अनाज से हम ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसके बजाय हमें 500 रुपए में सिलेंडर दीजिए। 
 
मोदी ने बिहार के लिए क्या किया? : उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग सिर्फ गुजरात में लगाए जा रहे हैं, जो मोदी का गृह राज्य है। इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के संस्थापक ने कहा कि मोदी ने बिहार के लोगों से वादा किया था कि वह यहां मोरीबंद चीनी मिल को फिर से चालू करेंगे और स्थानीय स्तर पर उत्पादित चीनी से चाय में मिठास घोलेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया गया।
 
किशोर ने कहा कि हमारे युवा अब भी गुजरात जैसे स्थानों पर जा रहे हैं, जहां उनके उद्योग हैं। 26 सांसद देने वाले गुजरात के लिए इतना कुछ। वहीं, 40 सांसद वाले बिहार को इतना कम...।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने फिर डराया, EU पर पड़ेगी 50 प्रतिशत टैरिफ की मार, विदेश में बने सभी स्मार्ट फोन पर भी लगेगा 25 फीसदी शुल्क

LIVE: राहुल गांधी आज पुंछ जाएंगे, पाक गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

अगला लेख