वायुसेना के जवान शहीद दीपक का पार्थिव शरीर पहुंचा कानपुर, घर में मचा कोहराम...

अवनीश कुमार
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (23:03 IST)
कानपुर। जम्मू कश्मीर में बुधवार को कानपुर के रहने वाले वायुसेना के जवान दीपक पाण्डेय विमान दुर्घटना में शहीद हो गए, जिसका पार्थिव शरीर गुरुवार को चकेरी एयरपोर्ट पर देर शाम पहुंचा। जैसे ही दीपक के पार्थिव शरीर के पहुंचने की खबर परिजनों को लगी, वैसे ही घर में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार शुक्रवार को सैनिक सम्मान के साथ सिद्धनाथ घाट पर होगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। 
 
चकेरी थानाक्षेत्र के मंगला विहार के रहने वाले राम प्रकाश पाण्डेय एक निजी सुरक्षा कंपनी में बतौर गार्ड की नौकरी करते थे, जिनके इकलौते बेटे दीपक पाण्डेय (27) वायुसेना के कारपोरल पद तैनात थे। वे बुधवार को शहीद हो गया। 
 
शहीद होने की खबर पर परिवार और शहरवासी भी गमगीन हैं। उनके चाहने वाले व शहरवासी कल से ही शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए घर पहुंच रहे हैं। हर कोई व्यक्ति शहीद के अंतिम दर्शन करना चाहता है। चकेरी एयरपोर्ट पर शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को देर शाम विशेष विमान से पहुंचा।
 
शहीद का पार्थिव शरीर एयरफोर्स की गाड़ी में रखकर कैंट के सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल लाया गया। इस दौरान शहरवासी शहीद के शव के साथ भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारे लगाते रहे। एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शहीद का शव रात में सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल में रखा जाएगा।
 
शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आएंगे, जिसके बाद शहीद दीपक पाण्डेय का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया जाएगा और अंतिम दर्शन के लिए करीब एक घंटे तक रखा जाएगा। अंतिम संस्कार जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर किया जाएगा। 
 
सेवानिवृत्त मेजर योगेन्द्र सिंह कटियार ने बताया कि सैनिक कल्याण समिति से जुड़े सभी पूर्व सैनिक शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचेगे। पता चल है कि  कैंट से लेकर शहीद के मंगला विहार स्थित घर तक पूर्व सैनिक शहरवासियों के साथ शहीद पर पुष्प वर्षा करते हुए चलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कंगना रनौत के वे बयान, जिन्होंने बढ़ाई BJP की परेशानी

Paracetamol सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, CDSCO की ताजी मासिक ड्रग अलर्ट

क्‍या मेलोनी और एलन मस्‍क बन रहे हैं पॉवर कपल, ‘मेलोडी’ की भी खूब हुई थी चर्चा

कंगना के किसानों वाले बयान पर राहुल ने मोदी से पूछा, आप फिर से बदमाशी तो नहीं कर रहे

वर्क लोड ऑफिस में बढ़ा रहा cardiac arrest, क्‍या है Smoke Break जो युवाओं में बांट रहा Diabetes और Blood pressure

सभी देखें

नवीनतम

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Indore : 3 वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत, स्‍कूल कर्मचारी पर आरोप, अभिभावकों ने किया हंगामा

Kolkata : 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, आरोपी को मिली मौत की सजा, कोर्ट ने बताया दुर्लभतम अपराध

MUDA मामले में फंसे CM सिद्धारमैया का बड़ा फैसला, सरकार के भीतरी मामलों की जांच नहीं कर पाएगी CBI

दिल्ली में DJB कर्मचारी के साथ मारपीट, AAP विधायक पर मामला दर्ज

अगला लेख