चैत्र नवरात्रि अष्टमी पर श्री दादा दरबार छत्रीबाग में भव्य हवन, प्रसादी वितरण और नि:शुल्क हेल्थ शिविर

WD Feature Desk
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (20:06 IST)
shri dada darbar chhatribagh indore
इंदौर। श्री दादा दरबार छत्रीबाग इंदौर में चल रहे नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन सैकड़ों दर्शनार्थी यहां 74 वर्ष से अखंड चेतन धूनी माई में श्रीफल एवं हवन चढ़ाकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। यह धूनी श्री बड़े सरकार जी महाराज ने 1949 में खंडवा से पधारकर चैतन्य की थी तब से अनवरत चैतत्य है। श्रृद्धालु दरबार में श्री बड़े सरकार जी महाराज की समाधि श्री के और वर्तमान विराजमान परम पूज्य गुरुदेव श्री छोटे सरकार जी महाराज के दर्शनकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नवरात्रि के समय सुबह और शाम अग्निहोत्र ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती हवन कराया जाता है। 
 
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक सेवा और कल्याण के लिए इस बार पर्व पर महिलाओं के स्तन कैंसर एवं दन्त/मुंह के कैंसर की निःशुल्क जांच एवं परामर्श हेतु शिविर का आयोजन दिनांक 16 अप्रैल, मंगलवार को श्री दादा दरबार छत्रीबाग में किया जा रहा है।
 
परमपूज्य छोटे सरकार जी महाराज के सानिध्य में यह शिविर श्री अरबिंदो हॉस्पिटल द्वारा सुबह 10 बजे से 04 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्तन कैंसर की जांच एवं परामर्श हेतु मध्यप्रदेश की पहली अत्याधुनिक चलित कैंसर अस्पताल 'उम्मीदों वाली बस' द्वारा इस कैंम्प में निःशुल्क मेमोग्राफी जैसी जॉच एवं उपचार निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
 
सैम्स समूह एवं श्री अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर के डायरेक्टर एवं प्रख्यात रोबोटिक सर्जन डॉ. महक भण्डारी ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एवं स्तन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई महिलाऐं जागरूकता के अभाव में बीमारियों को बढावा दे देती हैं। जिस हेतु तुरंत सार्थक कदम उठाना अनिवार्य हैं।
 
हमारे सेम्स समूह द्वारा वृहद स्तर पर कैंसर जैसे जानलेवा एवं गंभीर रोगों की रोकथाम एवं बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए लगभग 07 करोड़ की लागत से 03 अत्याधुनिक बसें "उम्मीदों वाली बसों" को तैयार किया गया है। जिनका उत्तर प्रदेश के ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में जाकर स्तन कैंसर, महिला कैंसर हेतु जागरूकता फैलाना है साथ ही यथा संभव उपचार प्रदान करना है।
 
इन चलित अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, मेडिकल टीम एवं समस्त अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। हमने 01 लाख महिलाओं की निःशुल्क मेमोग्रॉफी एवं स्क्रीनिंग का लक्ष्य लेकर ये निवारण प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसमें हम अब तक लगभग 14 हजार महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने में सफल रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं महामहिम गवर्नर मध्यप्रदेश ने भी बहुत सराहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

परीक्षा में सफलता के लिए स्टडी का चयन करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

Shani Gochar 2025: शनि ग्रह मीन राशि में जाकर करेंगे चांदी का पाया धारण, ये 3 राशियां होंगी मालामाल

2025 predictions: वर्ष 2025 में आएगी सबसे बड़ी सुनामी या बड़ा भूकंप?

Saptahik Panchang : नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह के शुभ मुहूर्त, जानें 25-01 दिसंबर 2024 तक

Budh vakri 2024: बुध वृश्चिक में वक्री, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

सभी देखें

धर्म संसार

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

Yearly rashifal Upay 2025: वर्ष 2025 में सभी 12 राशि वाले करें ये खास उपाय, पूरा वर्ष रहेगा शुभ

28 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

28 नवंबर 2024, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

अगला लेख