Dharma Sangrah

नरीमन पॉइंट सोसायटी में नवरात्रि उत्सव का भव्य समापन

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (16:12 IST)
इंदौर। प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शहर की सबसे पॉश टाउनशिप नरीमन पॉइंट सोसायटी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके पूरे नौ दिनों तक माता की भव्य पूजा के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिदिन माता के सामने सुंदर रंगोली डिजाइन की गई और बच्चों के लिए चेयर रेस जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
महिला मंडल में आयोजिका श्रीमती अंकुर तोमर जी ने बताया कि प्रतिदिन आरती के बाद टाउनशिप में ही महिला, बच्चों और टीनएजर्स का गरबा परफॉर्मेंस भी रखा गया। इसी के साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया था। सप्तमी के दिन माता का जगराता रखा गया था जिसमें कई भक्तों ने रातभर जागकर कर माता की आराधना की और भजन किया।
 
श्रीमती मीनाक्षी कुशवाह जी के सानिध्य में यहां के बच्चों ने नृत्य नाटिका और गराब के माध्यम से कई तरह की अनूठी प्रस्तुति देकर न केवल भक्तिभाव का माहौल बनाया बल्कि बच्चों के कला कौशल को भी उभारा। बच्चों ने यहां पर राध-कृष्ण, पार्वती-शिव और मां कालिका के भेष में भी सुंदर प्रस्तुति दी। 
अष्टमी की पूजा और हवन के साथ ही नवमी के दिन भी हवन और विशेष पूजा की कई इसके बाद सभी रहवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर की इस सोसायटी में करीब 2500 से ज्यादा लोग निवासरत हैं जो सभी मिलजुल कर सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
सोसायटी में ही एक छोटा सा सुंदर मंदिर है जिसके पुजारी उमाशंकर जी और उनकी सहयोगियों ने सभी धार्मिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया। आयोजन समिति में श्रीमती मोना वर्मा, श्रीमती मधु जैन, सोनी आंटी, नीरज यादव, संजय तोमर और दीपेंद्र रावत जी ने संपूर्ण आयोजन की कमान संभाली और सभी रहवासियों के सहयोग से सभी कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
 
उल्लेखनीय है सोसायटी में दशहरे के दिन बच्चों के द्वारा 25 से 30 फुट का रावण बनाया जाता है और बास्केटबॉल कोर्ट में उसका दहन किया जाता है। रावण दहन कार्यक्रम भी यहां पर बहुत अच्छे से किया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मकर संक्रांति पर बन रहे हैं शुभ योग, 3 राशियों को मिलेगा आशीर्वाद

Magh Maas: माघ माह का महत्व और पौराणिक कथा

न्याय का प्रतीक घंटा: क्यों बजाते हैं घंटी और क्या महत्व है इसका?

Year 2026 predictions: रौद्र संवत्सर में होगा महासंग्राम, अपनी अपनी जगह कर लें सुरक्षित

भविष्य मालिका की भविष्‍यवाणी 2026, 7 दिन और रात का गहरा अंधेरा

सभी देखें

धर्म संसार

मकर संक्रांति पर 23 साल बाद दुर्लभ संयोग, भूत जाति बाघ पर सवार है, जून तक रहना होगा संभलकर

07 January Birthday: आपको 7 जनवरी, 2026 के लिए जन्मदिन की बधाई!

भोगी पंडिगाई पर किस देवता की होती है पूजा?

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 07 जनवरी 2026: बुधवार का पंचांग और शुभ समय

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर किस देवता की होती है पूजा?

अगला लेख