नरीमन पॉइंट सोसायटी में नवरात्रि उत्सव का भव्य समापन

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (16:12 IST)
इंदौर। प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शहर की सबसे पॉश टाउनशिप नरीमन पॉइंट सोसायटी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके पूरे नौ दिनों तक माता की भव्य पूजा के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिदिन माता के सामने सुंदर रंगोली डिजाइन की गई और बच्चों के लिए चेयर रेस जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
महिला मंडल में आयोजिका श्रीमती अंकुर तोमर जी ने बताया कि प्रतिदिन आरती के बाद टाउनशिप में ही महिला, बच्चों और टीनएजर्स का गरबा परफॉर्मेंस भी रखा गया। इसी के साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया था। सप्तमी के दिन माता का जगराता रखा गया था जिसमें कई भक्तों ने रातभर जागकर कर माता की आराधना की और भजन किया।
 
श्रीमती मीनाक्षी कुशवाह जी के सानिध्य में यहां के बच्चों ने नृत्य नाटिका और गराब के माध्यम से कई तरह की अनूठी प्रस्तुति देकर न केवल भक्तिभाव का माहौल बनाया बल्कि बच्चों के कला कौशल को भी उभारा। बच्चों ने यहां पर राध-कृष्ण, पार्वती-शिव और मां कालिका के भेष में भी सुंदर प्रस्तुति दी। 
अष्टमी की पूजा और हवन के साथ ही नवमी के दिन भी हवन और विशेष पूजा की कई इसके बाद सभी रहवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर की इस सोसायटी में करीब 2500 से ज्यादा लोग निवासरत हैं जो सभी मिलजुल कर सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
सोसायटी में ही एक छोटा सा सुंदर मंदिर है जिसके पुजारी उमाशंकर जी और उनकी सहयोगियों ने सभी धार्मिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया। आयोजन समिति में श्रीमती मोना वर्मा, श्रीमती मधु जैन, सोनी आंटी, नीरज यादव, संजय तोमर और दीपेंद्र रावत जी ने संपूर्ण आयोजन की कमान संभाली और सभी रहवासियों के सहयोग से सभी कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
 
उल्लेखनीय है सोसायटी में दशहरे के दिन बच्चों के द्वारा 25 से 30 फुट का रावण बनाया जाता है और बास्केटबॉल कोर्ट में उसका दहन किया जाता है। रावण दहन कार्यक्रम भी यहां पर बहुत अच्छे से किया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

जानिए क्यों करवा चौथ पर मिट्टी के करवे से दिया जाता है अर्घ्य

करवा चौथ व्रत के नियम, इस दिन क्या करें और क्या नहीं

Paatal lok : भारत की इस नदी के भीतर है पाताल जाने का रास्ता

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पूजन का संपूर्ण पाना, क्लिक करें

Karva Chauth 2024: करवा चौथ पर इन चीज़ों की खरीद मानी जाती है शुभ

सभी देखें

धर्म संसार

18 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

18 अक्टूबर 2024, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी कब है, क्यों रखती है इस दिन महिलाएं व्रत, क्या है महत्व?

Deepawali Decoration : दीपावली पर वास्तु शास्त्र अनुसार सजाएंगे घर, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

धनतेरस पर सरल व दमदार निबंध : Dhanteras Festival in Hindi

अगला लेख