ये है दिल्ली से मथुरा-वृंदावन की यात्रा का सबसे सस्ता प्लान, जेब पर भारी नहीं पड़ेगा घूमना

WD Feature Desk
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (11:41 IST)
Delhi to Mathura Vrindavan trip in budget: दिल्ली से मथुरा और वृंदावन नजदीकी तीर्थ स्थल हैं। अगर आप एक या दो दिनों के लिए इन धार्मिक शहरों की यात्रा प्लान कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो आज वेब दुनिया हिंदी पर हम आपको उत्तर प्रदेश के इन दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन का सबसे शानदार और पॉकेट फ्रेंडली प्लान बता रहे हैं। 

जब भी हम किसी नए शहर में जाने की बात सोचते हैं तो अक्सर जानकारी के अभाव में हम अपनी ट्रिप को ओवर बजट कर लेते हैं। वहीं अगर हमें उस शहर के होटल्स, खान पान, प्रमुख पर्यटन स्थलों और वहां तक पहुँचने के संबंध में सही जानकारी हो तो ट्रिप को प्लान करने में आसानी हो जाती है। अगर आप भी कम बजट में दिल्ली से मथुरा-वृंदावन की यात्रा करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है।


दिल्ली से मथुरा कैसे जाएं
दिल्ली से मथुरा के लिए ट्रेन का सफर सबसे आसान और आरामदायक होगा। दिल्ली से मथुरा का सामान्य ट्रेन टिकट का किराया लगभग 120 से 150 रुपये है। वहीं अगर आप AC का आराम चाहते हैं, तो टिकट 500 से 700 रुपये के आसपास होगा।

स्टेशन से बाहर निकलते ही कई सारे ऑटो और रिक्शा मिल जाते हैं। मथुरा स्टेशन से लगे हुए काफी सारे होटल हैं। जहां आपको ₹500 से लेकर आपके बजट के अनुसार होटल मिल जाएंगे। अगर आप वृंदावन में रुकना चाहते हैं तो आप ऑटो से वहां पहुंच सकते हैं। मथुरा से वृंदावन की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। वृंदावन में भी आपको आपके बजट के अनुसार होटल मिल जाएंगे।

ALSO READ: दिल्ली से मनाली की बजट ट्रिप ऐसे करें प्लान, जानिए ट्रेवल से लेकर घूमने तक सभी जरूरी बातें
मथुरा दर्शन के मुख्य आकर्षण
मथुरा की सुबह वहां की प्रसिद्ध बेडई कचोरी से होती है। यदि आप खाने के शौकीन है तो आप भी इस नाश्ते के साथ अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। मात्र 25 से 30 रुपए का यह नाश्ता आपकी सुबह की भूख का शानदार इलाज होगा। इसके बाद आप मथुरा के प्रमुख धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर निकल जाएं। मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर और विश्राम घाट पास पास हैं जिन्हें आप एक साथ विजिट कर सकते हैं।

मथुरा में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ई रिक्शा सबसे लोकप्रिय साधन है जो आपको सस्ते में मिल जाएंगे। मथुरा में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ है। यहां प्रवेश मुफ्त है। गेट पर ही आपको अपना बैग और मोबाइल फोन जमा करवाना होता है। इस पूरे मंदिर के दर्शन करने में आपको लगभग दो घंटे का समय लगता हैं। दोपहर को आप किसी भी ढाबे पर रख कर बजट में खाना खा सकते हैं। इसके बाद आप मथुरा का बाजार घूमने भी निकाल सकते हैं। 

दूसरा दिन वृंदावन 
वृंदावन में बहुत सारे दर्शनीय और धार्मिक स्थल हैं यदि आप यह सभी देखना चाहते हैं तो आपको सुबह जल्दी मथुरा से वृंदावन निकल जाना चाहिए मथुरा से वृंदावन जाने के लिए आपको शेयरिंग ऑटो सस्ते में मिल जाएंगे।वृंदावन का बांके बिहारी भगवान कृष्ण की आराधना के लिए प्रसिद्ध है। यहां का वातावरण भक्तिरस से सराबोर रहता है । आपको मंदिर में पहुंचने के लिए थोड़ा पैदल चलना पड़ेगा। बांके बिहारी मंदिर के पास ही सभी मंदिर हैं। बांके बिहारी से इस्कॉन मंदिर तक आप पैदल भी आ सकते हैं या 10 रुपये का रिक्शा ले सकते हैं। पास ही है निधिवन जो अपनी रहस्यमय कहानियों के लिए प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि यहां भगवान कृष्ण और राधा रानी रासलीला करते हैं। निधिवन से कुछ दूरी पर श्री राधा-रमण मंदिर है।

प्रेम मंदिर वृंदावन के प्रमुख आकर्षण स्थलों में से एक है। प्रेम मंदिर जाने के लिए आपको शाम के समय का चुनाव करना चाहिए यह मंदिर अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। रात को यह मंदिर लाइटिंग में और भी सुंदर नजर आता है। प्रेम मंदिर से बाहर निकलते ही सड़क के दोनों तरफ बहुत सारे ढाबे हैं जहां आप रात का भोजन कर सकते हैं। इस तरह से आप इस दो दिवसीय मथुरा वृंदावन ट्रिप को पूरे आनंद के साथ संपन्न कर सकते हैं। 


सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

एनिमल में बॉबी देओल का किरदार क्यों था गूंगा-बहरा? निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताई वजह

दम लगा के हईशा की रिलीज को 10 साल पूरे, आयुष्मान खुराना बोले- कई रातों तक सो नहीं पाया था

इंसाफ नहीं साफ करने आया सिकंदर, सलमान खान की फिल्म का धांसू टीजर रिलीज

ऑस्कर विजेता एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी का निधन, घर में पाए गए मृत

आर्टिकल 370 से धूम धाम तक, बैक-टू-बैक सक्सेस पर यामी गौतम ने कही यह बात

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख