रूस की एक ऐसी महिला जासूस जिसे अपने ही ‘टारगेट’ से हो गया था प्‍यार, अब पुतिन के बारे में किए ये खुलासे

Webdunia
शनिवार, 12 मार्च 2022 (13:05 IST)
जासूसी का काम बेहद खतरनाक होता है, इसमें जान लेना भी होता है और कई बार खुद की भी जान चली जाती है। लेकिन एक ऐसी पूर्व महिला जासूस है, जिसे अपने ही ‘टारगेट’ से प्‍यार हो गया था। टारगेट यानी वो शख्‍स जिसे जाल में फंसाकर या हनी ट्रैप में फंसाकर उससे अपने देश के लिए जानकारी हासिल करना थी।

रूस और यूक्रेन जंग के बीच रूस की एक पूर्व महिला जासूस की आजकल कुछ ऐसी ही चर्चा हो रही है। इस महिला जासूस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में कई खुलासे किए हैं।

इस पूर्व जासूस का नाम आलिया रोजा है। आलिया का कहना है कि यूक्रेन मामले में पुतिन अब पीछे नहीं हटेंगे, वो 'अंत तक जाएंगे'। आलिया कहती हैं कि पुतिन को शायद उम्मीद नहीं थी कि यूक्रेनियन इस तरह से लड़ेंगे और पूरी दुनिया से समर्थन प्राप्त करेंगे।

आलिया ने अपने ही देश की कार्रवाइयों के खिलाफ बोलते हुए कई खुलासे किए।

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल की आलिया बेहद कम उम्र में रूसी सेना में बतौर जासूस शामिल हुई थीं। उनके पिता USSR की सेना में एक बड़े अफसर थे। आलिया रोजा को दिए गए टारगेट (शख्स) से जानकारी निकालने का काम मिला था। आलिया के अनुसार, "वहां हमें सिखाते थे कि कैसे पुरुषों को बहकाया जाए, कैसे उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया जाए, कैसे उनसे बात की जाए ताकि टारगेट से जानकारी निकालकर पुलिस को सौंपी जा सके"

एक तरह से हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसाकर सीक्रेट जानकारी जुटाने का काम था। रिपोर्ट के मुताबिक, सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन आलिया रोजा उसे ही दिल बैठी जिस शख्स की जासूसी करने का काम उन्हें मिला था। इस वाकये से उनकी पोल खुल गई।

साल 2004 में हुई घटना को याद करते हुए बीते साल आलिया ने बताया था कि उस शख्स का नाम व्लादिमीर था। बाद में उसी ने आलिया की जान ड्रग डीलर्स के गैंग से बचाई थी।

आलिया कहती हैं कि जासूसी करने के दौरान ड्रग डीलर्स के गैंग ने मुझे पकड़ लिया और जबरन कार में बिठाकर जंगल ले गए। वहां करीब 10 लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। लेकिन व्लादिमीर ने मुझे बचा लिया। हालांकि, बाद में उसकी हत्या कर दी गई।

व्लादिमीर के ना रहने के बाद आलिया रोजा ने 2006 में एक अमीर रूसी शख्स से शादी कर ली। हालांकि, इस बीच उसके पति को भी जेल हो गई और बाद में जेल में ही उसकी मौत भी हो गई। इसके बाद आलिया ने पति के पैसों की बदौलत अपने इकलौते बच्चे के साथ देश छोड़ दिया और फिर कभी वापस नहीं लौटीं। 37 वर्षीय रोजा अब लंदन, कैलिफोर्निया और मिलान में एक फैशन पीआर के रूप में काम करती हैं।

उन्होंने यूक्रेन मामले को लेकर 'डेली स्टार' को बताया कि पुतिन इस युद्ध को हार नहीं सकते और वापस भी नहीं लौट सकते, क्योंकि ये उनकी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सब कुछ करेंगे।

एक मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली पूर्व रूसी जासूस आलिया सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। वो यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ बेहद मुखर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख