Russia Ukraine War: किसमें कितना है दम, सैन्‍य क्षमता से लेकर मिसाइल सिस्‍टम और फाइटर जेट तक, जानें दोनों देशों का पावर पंच

Webdunia
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (17:40 IST)
रूस और यूक्रेन आमने सामने है। दोनों के बीच भयानक वॉर जारी है। पूरी दुनिया में इसे लेकर तनाव है। रूस एक एक कर यूक्रेन के कई शहरों को अपना निशाना बना रहा है। ऐसे में अ‍केल पडे यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्‍तक्षेप कर मदद की अपील की है।

ऐसे हालात में यह समझना जरूरी है कि आखिर रूस और यूक्रेन की सैन्य ताकत कितनी है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में यूक्रेन कितनी देर टिक सकेगा?

दोनों देशों की आबादी
यूक्रेन और रूस के बीच सैन्य ताकत की बात करें तो इसमें फर्क है। ग्लोबलफायर पावर डॉट कॉम के अनुसार पावर इंडेक्स की सूची में रूस दुनिया के 140 देशों की सूची में दूसरे स्थान पर आता है। जबकि, यूक्रेन 22 नबंर पर है। अगर बात आबादी की करें तो 14.23 करोड़ की आबादी के साथ रूस 9वें और 4.37 करोड़ की आबादी के साथ यूक्रेन 34वें स्थान पर है।

एडवॉन्‍स्‍ड मिसाइल सिस्‍टम
रूस के पास दुनिया का सबसे आधुनिक एंटी मिसाइल सिस्टम एस 400 (S 400) मौजूद है। S-400 के लॉन्चर से 3 सेकंड में 2 मिसाइलें छोड़ी जा सकती हैं। इससे छूटी मिसाइलें 5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से छूटती है और 35 किलोमीटर की ऊंचाई तक वार कर सकती हैं।

सैन्‍य क्षमता में अंतर
रूस और यूक्रेन के सैनिकों की संख्या की बात करें तो इसमें भी बड़ा अंतर देखने को मिलता है। सैन्य ताकत (सैनिकों की संख्या) के मामले में रूस के पास सक्रिय सैनिक 8.50 लाख हैं जबकि यूक्रेन के पास 2 लाख ही हैं। हालांकि दोनों ही देशों के पास रिजर्व सैन्य बल बराबर है।

इनकी संख्या करीब 2.50 लाख है। अगर बात पैरामिलिट्री की करें तो रूस से पास इसकी संख्या करीब 2.50 लाख है तो वहीं यूक्रेन के पास सिर्फ 50 हजार ही है।

रूस के पास फाइटर जेट
हवाई हमले की स्थिति में यूक्रेन की सेना रूस के सामने कहीं नहीं टिक पाती है। दोनों देशों के बीच काफी अंतर देखने को मिलता है। ग्लोबलफायर पावर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रूस एयरफोर्स के मामले में पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर है। एयरक्राफ्ट की बात करें तो रूस के पास 4173 एयरक्राफ्ट हैं यूक्रेन के पास 318 एयरक्राफ्ट हैं। वहीं रूस के 772 फाइटर जेट के मुकाबले यूक्रेन के पास सिर्फ 69 फाइटर जेट्स हैं। वहीं रूस के पास 1543 हेलिकॉप्टर्स हैं, जबकि यूक्रेन के पास 112 हेलिकॉप्टर्स हैं। रूस के पास पूरे देश में करीब 1218 एयरपोर्ट्स (Airports) हैं जबकि यूक्रेन के पास सिर्फ 187 ही हैं।

जमीनी हमले की क्षमता
रूस और यूक्रेन के बीच जमीनी ताकत की बात करें तो यूक्रेन काफी पीछे नजर आता है। रूस पूरी दुनिया में टैंक के मामले में पहले नंबर है। उसके पास 12,420 टैंक्स हैं, जबकि यूक्रेन टैंक्स के पास सिर्फ 2596 टैंक्स हैं. रूस 30,122 बख्तरबंद वाहनों के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर है। वहीं यूक्रेन के पास 12,303 बख्तरबंद वाहन हैं। 

दुनिया में दो नंबर पर नौसेना
माना जाता है कि रूस के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नौसेना है। उसके बेड़े में 605 फ्लीट शामिल हैं। वहीं यूक्रेन के पास इसकी संख्या महज 38 है। रूस के पास एक एयरक्राफ्ट करियर है, जबकि यूक्रेन के पास एक भी नहीं हैं। सबमरीन (Submarine) की बात करें, तो रूस के पास इसकी संख्या 70 है जबकि यूक्रेन के पास एक भी सबमरीन मौजूद नहीं है।

रक्षा बजट में क्‍या है स्‍थान
रूस रक्षा बजट पर हर साल भारी भरकम खर्चा करता है। रूस दुनिया में तीसरा ऐसा देश है जो रक्षा बजट में बहुत ज्यादा खर्च करता है। रूस हर साल 11.56 लाख करोड़ रुपए रक्षा पर खर्च करता है जबकि यूक्रेन सिर्फ 89,113 करोड़ रुपये ही रक्षा पर खर्च करता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख