वैश्विक तेजी के बावजूद तीसरे दिन भी गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 128.90 और निफ्टी 52 अंक गिरा

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2023 (17:24 IST)
BSE: मुंबई। वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आईटीसी, एसबीआई, एलटी, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस समेत 17 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार (Mumbai Stock Market) आज लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128.90 अंक की गिरावट लेकर 61431.74 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 51.80 अंक फिसलकर 18129.95 अंक पर आ गया।
 
इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत टूटकर 26,154.36 अंक और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत उतरकर 29,796.33 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3606 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1915 में बिकवाली जबकि 1566 में लिवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां गिरावट जबकि 16 में तेजी रही।
 
बीएसई में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं समूह की 0.20 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 17 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान रियल्टी 2.29, कमोडिटीज 0.86, सीडी 0.67, ऊर्जा 0.97, एफएमसीजी 1.06, हेल्थकेयर 0.80, इंडस्ट्रियल्स 0.72, आईटी 0.25, दूरसंचार 0.67, यूटिलिटीज 1.39, ऑटो 0.78, कैपिटल गुड्स 1.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.87, धातु 0.80, तेल एवं गैस 1.39, पावर 1.43 और टेक समूह के शेयर 0.12 प्रतिशत गिर गए।
 
वैश्विक स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55, जर्मनी का डैक्स 1.46, जापान का निक्केई 1.60, हांगकांग का हैंगसेंग 0.85, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.83 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.40 प्रतिशत चढ़ गया।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 377 अंक की तेजी लेकर 61,937.86 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 61,955.90 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह कारोबार के अंतिम चरण में 61,349.34 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,560.64 अंक के मुकाबले 0.21 प्रतिशत गिरकर 61,431.74 अंक पर आ गया।
 
इसी तरह निफ्टी भी 106 अंक की बढ़त लेकर 18,287.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,297.20 अंक के उच्चतम जबकि 18,104.85 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,181.75 अंक की तुलना में 0.28 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,129.95 अंक पर रहा।
 
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एसबीआई 2.11, आईटीसी 1.87, टाइटन 1.51, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.42, पावरग्रिड 1.40, एलटी 1.39, टाटा मोटर्स 1.39, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.33, अल्ट्रासिमको 1.19, मारुति 0.78, टाटा स्टील 0.75, सन फार्मा 0.71, एनटीपीसी 0.57, नेस्ले इंडिया 0.36, टेक महिंद्रा 0.34, टीसीएस 0.29, रिलायंस 0.20, इंफोसिस 0.12 और एक्सिस बैंक 0.04 प्रतिशत शामिल है।
 
वहीं, बजाज फाइनेंस 1.22, कोटक बैंक 1.03, भारत एयरटेल 0.94, आईसीआईसीआई बैंक 0.71, एशियन पेंट 0.51, एचसीएल टेक 0.48, एचडीएफसी बैंक 0.41, एचडीएफसी 0.37, इंडसइंड बैंक 0.27, बजाज फिनसर्व 0.13 और विप्रो ने 0.09 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

नवनीत राणा से बोले असदुद्दीन ओवैसी, तोप है छोटा, किसी के बाप की नहीं सुनता

गर्लफ्रेंड ने बना दिया ISI एजेंट, बिहार में कई Honey Trap में फंसे

मंगेतर ने मां बाप के सामने धड़ से अलग कर दिया 15 साल की नाबालिग का सिर

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की अजीबोगरीब घोषणा, कहा दो पत्नी वालों को 2 लाख देंगे, भाजपा ने कसा तंज

पीएम मोदी बोले, जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है

साइकल से नामांकन को पहुंचे अजय राय, बोले- आम जनता की शान है यह सवारी

बृजभूषण की बढ़ी मुश्किल, पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में तय होंगे आरोप

लड़की बनकर करते थे डांस, प्‍यार हुआ और फिर हो गई हत्‍या, क्‍या है Homosexual Relations कनेक्‍शन?

Jio ने लांच किया नया स्ट्रीमिंग प्लान, 888 रुपए में मिलेंगे 15 OTT ऐप

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

अगला लेख