Share Market : मुनाफावसूली से फिसला बाजार, Sensex 264 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (16:57 IST)
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को मुनाफावसूली के कारण गिरावट आई। इस वजह से दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से गिरकर बंद हुए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 264.27 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान इसने 142.13 अंकों की बढ़त के साथ 85,978.25 के नए कारोबारी उच्च स्तर को भी छुआ था।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स 202 और निफ्टी 52 अंक ऊपर चढ़ा
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 37.10 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 26,178.95 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 61.3 अंकों की बढ़त के साथ 26,277.35 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त देखी गई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि हाल में आए प्रभावशाली उछाल के बाद मानक सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि निवेशक ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली में लगे हुए थे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, Sensex 171 और निफ्टी 48.7 अंक फिसला
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 629.96 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 71.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरावट के साथ 71.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 666.25 अंक उछलकर 85,836.12 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी भी 211.90 अंक चढ़कर 26,216.05 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

दुर्गा पूजा से पहले राशन कार्ड धारकों को त्रिपुरा सरकार 2 किग्रा आटा और 1 किग्रा चीनी मुफ्त देगी

गुड टच बैड टच वर्कशॉप में छात्रा को याद आई उसके साथ हुई हरकत, निकला गैंगरेप का मामला, फिर आई पुलिस

'सुहाग नगरी' के नाम से मशहूर फिरोजाबाद की चूड़ियां हैं पूरे देश की दुल्हनों की पसंद

मेयर ने MCD स्थायी समिति सदस्य के चुनाव को रद्द किया, 5 अक्टूबर को होगा election

इंदौर में 5,500 लीटर नकली घी का बड़ा जखीरा जब्त, पाम ऑइल मिलाकर बनाते थे घी

अगला लेख