शेयर बाजार रहा Alltime हाई, Sensex और Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड

एसबीआई समेत अनेक कंपनियां रहीं लाभ में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 18 जून 2024 (17:32 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में लिवाली से मंगलवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने अब तक के उच्चतम स्तर (alltime high) पर पहुंच गए। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की तरफ से भारतीय बाजार में नए सिरे से निवेश प्रवाह बढ़ने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।
 
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर : इसका असर यह हुआ कि एक दायरे में कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुए। यह बाजार में तेजी का लगातार चौथा सत्र रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 77,301.14 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स ने 374 अंक उछलकर 77,366.77 अंक के नए उच्चतम स्तर को छू लिया था।

ALSO READ: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में बहार, BSE, NSE ऑलटाइम हाई
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 92.30 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,557.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 113.45 अंक चढ़कर 23,579.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। इसके पीछे उपभोक्ता खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि का हवाला दिया गया है।
 
ये कंपनियां रहीं लाभ-हानि में : सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। इसके विपरीत मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

ALSO READ: Share bazaar: चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से Nifty नए उच्च स्तर पर, Sensex 150 अंक चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,175.86 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदारी की थी।
 
ब्रेंट क्रूड 84.02 डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत घटकर 84.02 डॉलर प्रति बैरल रह गया। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहा था। सेंसेक्स शुक्रवार को 181.87 अंक चढ़कर 76,992.77 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 66.70 अंक के लाभ से 23,465.60 अंक पर रहा था।

ALSO READ: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 696 अंक चढ़ा
 
ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 78 प्रतिशत से अधिक चढ़ा : यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो का परिचालन करने वाली ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 93 रुपए से 78 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ।
 
बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 135 रुपए पर शुरुआत की, जो निर्गम मूल्य से 45.16 प्रतिशत अधिक है। अंत में यह 74.18 प्रतिशत बढ़कर 161.99 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर यह 48.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 138.10 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में यह 78.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 165.72 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,275.87 करोड़ रुपए रहा। दिन में बीएसई पर कंपनी के 76.43 लाख शेयरों और एनएसई पर 964.60 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
 
ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 98.10 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ का आकार 740 करोड़ रुपए था और इसमें 120 करोड़ रुपए तक के नए शेयर शामिल थे। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 88 से 93 रुपए प्रति शेयर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख