RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले घरेलू बाजारों में आई तेजी, सेंसेक्स 255 और निफ्टी 99 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 जून 2024 (10:27 IST)
Share bazaar News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बाजारों में लगातार 3 सत्रों से तेजी जारी है। सेंसेक्स (Sensex) करीब 255 और निफ्टी (Nifty) 99 अंक चढ़ा। निवेशक रिजर्व बैंक की दर-निर्धारण समिति के निर्णय से पहले सतर्क हैं। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने बुधवार को अपना 3 दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया और शुक्रवार को परिणाम घोषित करेगी।

ALSO READ: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 696 अंक चढ़ा
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.53 अंक चढ़कर 75,329.04 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 99.4 अंक की बढ़त के साथ 22,920.80 अंक पर रहा। मंगलवार की भारी गिरावट के बाद पिछले 2 सत्रों में सेंसेक्स 2,995.46 अंक या 4.15 प्रतिशत चढ़ा है।
 
इन शेयरों में रहा लाभ-नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।

ALSO READ: मोदी सरकार की वापसी की आस में शेयर बाजार गिरावट से उबरा, Sensex और Nifty में रही बढ़त
ब्रेंट क्रूड वायदा 79.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,867.72 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद

अगला लेख