निर्यात में तेजी से शेयर बाजार को लगे पंख, सेंसेक्स एवं निफ्टी 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त पर रहे

Webdunia
मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (17:03 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच पिछले वर्ष दिसंबर में देश के निर्यात में 37 प्रतिशत की सालाना वृद्धि से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार को पंख लग गए और सेंसेक्स एवं निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त पर रहे।
 
निर्यात में तेजी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की अपनी अब तक के सबसे बड़े रुपए बांड की बिक्री की योजना से निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 672.71 अंक की छलांग लगाकर 59,855.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 179.55 अंक उछलकर 17,805.25 अंक पर रहा।
 
बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कमजोर रही। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.05 फीसदी बढ़कर 25,257.28 अंक और स्मॉलकैप 0.39 फीसदी चढ़कर 29,925.67 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3489 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1890 तेजी जबकि 1489 में गिरावट रही वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 35 कंपनियों में लिवाली जबकि 15 में बिकवाली हुई।
 
इस दौरान रियल्टी, धातु और हेल्थकेयर समूह की 0.74 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 16 समूहों में तेजी रिकॉर्ड की गई। बेसिक मैटेरियल्स 0.15, सीडीजीएस 0.39, ऊर्जा 1.77, एफएमसीजी 0.74, वित्त 1.07, इंडस्ट्रियल्स 0.35, आईटी 0.47, दूरसंचार 0.71, यूटिलिटीज 2.18, ऑटो 0.21, बैंकिंग 1.31, कैपिटल गुड्स 0.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.73, तेल एवं गैस 1.16, पावर 2.25 और टेक समूह के शेयर 0.47 फीसदी चढ़े।
 
कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच वैश्विक बाजार में निवेशकों ने जमकर निवेश किया। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.16, जर्मनी का डैक्स 0.25, जापान का निक्केई 1.77 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.06 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.20 प्रतिशत की नरमी रही।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 161 अंक की तेजी के साथ 59,343.79 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से यह थोड़ी देर बाद ही 59,084.40 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली शुरू होने से यह धीरे-धीरे चढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम समय में 59,937.33 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 59,183.22 अंक की तुलना में 1.14 फीसदी की छलांग लगाकर 59,855.93 अंक पर रहा।
 
निफ्टी भी करीब 56 अंक बढ़कर 17,681.40 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में 17,593.55 अंक के न्यूनतम जबकि लिवाली के दम पर 17,827.60 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले सत्र के 17,625.70 अंक के मुकाबले 1.02 प्रतिशत की उछाल लेकर 17,805.25 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान एनटीपीसी 5.48, पावरग्रिड 2.73, एसबीआई 2.69, टाइटन 2.31, रिलायंस 2.22, एक्सिस बैंक 1.75, टीसीएस 1.69, बजाज फाइनेंस 1.67, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.67, कोटक बैंक 1.54, मारुति 1.51, एचडीएफसी 1.50, आईसीआईसीआई बैंक 1.07, नेस्ले इंडिया 1.06 और एशियन पेंट ने 1.01 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इनके अलावा अन्य कंपनियों के शेयर भी 0.13 से लेकर 0.87 प्रतिशत तक चढ़े, वहीं सन फार्मा 1.21, इंडसइंड बैंक 0.90, अल्ट्रा सिमको 0.85, डॉ. रेड्डी 0.36 और इंफोसिस ने 0.05 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

LIVE: महाराष्‍ट्र में महायुति की बड़ी बैठक आज, होगा CM पर फैसला

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

अगला लेख