सीमा विवाद व कोविड 19 के प्रभाव से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक नीचे, निफ्टी 9,850 पर

Webdunia
बुधवार, 17 जून 2020 (10:37 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक की गिरावट रही। सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट रही। एशियाई बाजारों से भी गिरावट के समाचार थे वहीं विदेशी निवेशकों की बिकवाली से विदेशी मुद्रा की निकासी ने भी जोर पकड़ा।
ALSO READ: चीन के साथ तनाव की खबरों के बीच भारतीय शेयर बाजार धराशायी, निवेशकों के 34 हजार करोड़ रुपए मिनटों में स्वाहा
कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 33,332.96 अंक तक नीचे आने के बाद शुरुआती दौर में 225.22 अंक यानी 0.67 प्रतिशत घटकर 33,380 अंक पर रहा वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक यानी करीब 0.57 प्रतिशत घटकर 9,857.60 अंक पर रहा।
 
कारोबारियों का कहना है कि चीन के साथ बढ़ता सीमा विवाद, वैश्विक बाजारों में गिरावट, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले और विदेशी पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ पॉवरग्रिड सबसे आगे रहा। इसके बाद एनटीपीसी, स्टेट बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट रही। इसके विपरीत मारुति, टेक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
 
इससे पहले मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 376.42 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 33,605.22 अंक और व्यापक आधार वाला निफ्टी 100.30 अंक यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 9,914 अंक पर बंद हुआ। एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,478.52 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की।
ALSO READ: Reliance Industries के राइट्स इश्यू के शेयर सोमवार को BSE में होंगे सूचीबद्ध
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 2.22 प्रतिशत घटकर 40.05 डॉलर प्रति बैरल रह गया। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 81.62 लाख तक पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 4.41 लाख तक पहुंच गई। इस बीच भारत में कोविड-19 से 1 दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या 2003 दर्ज की गई, वहीं 10,974 नए मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,54,065 तक पहुंच गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकी पन्नू का बड़ा कुबूलनामा, कनाडाई PM टूड्रो से मेरे सीधे रिश्ते

SCO Summit : चीन के OBOR का भारत ने फिर किया विरोध, POK वाले हिस्से से गुजरता है यह रोड

घरेलू नौकरानी की शर्मनाक हरकत! पेशाब से आटा गूंथकर 8 साल से खिला रही थी खाना, CCTV से हुआ खुलासा

पाकिस्तान में गरजे जयशंकर, हर हाल में खत्म करना होगा आतंकवाद

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल में 2 दिवसीय माइनिंग कॉन्क्लेव शुरू, प्रदेश की खनिज संपदा पर हुई चर्चा

एयर इंडिया के विमान को उतारने के लिए RAF ने लड़ाकू विमान भेजा, मुंबई में 7 मामले दर्ज

NDA गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया से ईडी ने की पूछताछ

असम में रेल हादसा, अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे बेपटरी

अगला लेख