शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी भी 17,500 के नीचे

Webdunia
सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (12:08 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर कारोबार के बीच और टाटा स्टील, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में नुकसान के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

ALSO READ: Weather Updates: देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी, मुंबई के लिए जारी हुआ अलर्ट
 
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 355.27 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,660.62 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह शुरुआती सौदों में निफ्टी 108.50 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 17,476.65 पर आ गया। सेंसेक्स में टाटा स्टील लगभग छह प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर था, इसके बाद बजाज ऑटो, एमएंडएम, एचडीएफसी, पॉवरग्रिड और मारुति के शेयर आते हैं। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचयूएल, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों को लाभ हुआ।

ALSO READ: बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता को हर हाल में चाहिए जीत, मॉर्गन ने कहा कमजोर नहीं KKR
 
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 125.27 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,015.89 पर और निफ्टी 44.35 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,585.15 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 1,552.59 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के अनुसार बाजार में अब से उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
 
उन्होंने कहा कि विस्तारित क्षेत्र में मूल्यांकन के साथ सुधार संभव है। विशेष रूप से व्यापक बाजार में सुधार की संभावना है। सकारात्मक बात यह है कि एफआईआई बाजारों को मजबूती प्रदान करते हुए खरीदारी करना जारी रखते हैं। लेकिन यह जल्दी बदल सकता है। विजयकुमार ने कहा कि निवेशक स्पष्टता आने तक 'इंतजार करो और देखो' की रणनीति अपना सकते हैं। एशियाई शेयर बाजारों में हेंग सेंग (हांगकांग) भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था, वहीं चीन, जापान और टोकियो में शेयर बाजार बंद रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत फिसलकर 74.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

इस बार मैं अपना आपा नहीं खोने वाला हूं, जस्टिस पारदीवाला ने क्यों कही यह बात

1 लीटर दूध के लिए बुजुर्ग महिला ने गंवाए 18.5 लाख रुपए

आजादी के बाद पहली बार उत्तर महाराष्ट्र के 4 आदिवासी गांवों में फहराया गया तिरंगा

कैसा होगा अगली पीढ़ी का GST, इसका क्या होगा फायदा

स्वामी रामदेव बोले, रूस एवं चीन से मिलकर भारत करेगा अमेरिकी गुंडागर्दी खत्म

सभी देखें

नवीनतम

Mumbai Airport पर बड़ा हादसा टला, रनवे से टकराया Indigo के विमान का पिछला हिस्सा

म्यांमार में सेना ने किए हवाई हमले, 21 लोगों की मौत, 7 घायल, 15 घर क्षतिग्रस्त

क्या भारत से दोस्ती सिर्फ दिखावा है, चीन ने पाकिस्तान को सौंपी हंगोर श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी

ट्रंप ने कही पुतिन के मन की बात, जेलेंस्की डोनबास का इलाका रूस को सौंपें

महायुति सरकार ने पाप का घड़ा फोड़ दिया, CM फडणवीस ने किस पर साधा निशाना

अगला लेख