शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटा, निफ्टी भी 16,300 से नीचे

Webdunia
शुक्रवार, 10 जून 2022 (11:27 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ने के बीच आईटी, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में कमजोरी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में लगभग 600 अंक की गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि रुपए के कमजोर होने से भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा।
 
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 597.2 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,723.08 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 176.30 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 16,301.80 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 3.38 प्रतिशत की गिरावट विप्रो में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी के दोनों शेयर और टीसीएस भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर पॉवरग्रिड, एनटीपीसी और टाइटन में बढ़त थी।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 427.79 अंक या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 55,320.28 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 121.85 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 16,478.10 पर बंद हुआ। रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे टूटकर 77.82 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
 
अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, हांगकांग और सोल में गिरावट थी जबकि शंघाई मुनाफे में कारोबार कर रहा था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत गिरकर 122.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,512.64 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तब‍ घर से बाहर निकलने से डरते थे लोग, जानिए नीतीश ने किस पर साधा निशाना

कहां से आ रहा है प्रशांत किशोर के पास पैसा, खुद उन्हीं से जान लीजिए

L&T Chairman का विवादित बयान, पहले कहा- 90 घंटे काम करो, अब बोले- दफ्तर ही नहीं आना चाहते कर्मचारी

क्या एलन मस्क अमेरिकी सरकार पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं? हमें क्यों चिंतित होना चाहिए

New Income Tax Bill : 64 साल बाद नया इनकम टैक्स कानून 1 अप्रैल से हो सकता है लागू, 10 बड़ी बातें

सभी देखें

नवीनतम

AI का बुद्धिमानी से उपयोग करें और स्वयं निर्णय लें, 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान छात्रों को दिए मंत्र

लालू का दावा, मेरे रहते भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती

मोदी ट्रंप मुलाकात: व्यापारिक तनाव के बीच भारत देगा रियायतें

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बिगड़े बोल, विपक्षी पार्टी के सरपंच वाले गांव को एक भी रुपया नहीं मिलेगा

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, क्या ट्रंप के सामने नाराजगी जताने का साहस करेंगे?

अगला लेख