लाल निशान में रहने के बाद आखिरी समय में लिवाली से 169 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Webdunia
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (17:50 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित रुख के बीच लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहने के बाद आखिरी समय में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार 10वें दिन तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.23 अंक यानी 0.42 प्रतिशत चढ़कर 40,794.74 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,971.05 अंक पर पहुँच गया।
 
बाजार में शुरुआत में बिकवाली रही। लाल निशान में खुलने के बाद धीरे-धीरे इसकी गिरावट बढ़ती गई। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही रियलिटी और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से आखिरी घंटे में इसका ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर करीब चार प्रतिशत और बजाज फाइनेंस का तीन प्रतिशत चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर भी दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहे। 
 
आईटी, टेक, बिजली और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में गिरावट रही। एनटीपीसी का शेयर करीब साढ़े 4 प्रतिशत लुढ़क गया। ओएनजीसी में करीब 3 फीसदी की गिरावट रही।
 
एशिया में जापान का निक़्केई 0.11 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.07 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.94 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.11 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.08 प्रतिशत लुढ़क गया।
 
सेंसेक्स 2.32 अंक की गिरावट में 40,623.19 अंक पर खुला और दोपहर तक 40,279.55 अंक तक लुढ़क गया। कारोबार की समाप्ति से पहले लिवाली शुरू होने से यह 40,880.25 अंक तक चढ़ा। अंत में गत दिवस के मुकाबले 0.42 प्रतिशत की बढ़त में 40,794.74 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,852 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,225 में लिवाली और अन्य 1,459 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 168 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
 
निफ्टी 17.10 अंक टूटकर 11,17.40 अंक पर खुला और 11,822.15 अंक तक उतर गया। आखिरी घंटे में 11,997.20 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ने के बाद अंत में गत दिवस की तुलना में 0.31 फीसदी चढ़कर 11,971.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 26 के शेयरों में लिवाली और शेष 24 में बिकवाली का जोर रहा।
 
बीएसई में वित्त समूह का सूचकांक सबसे अधिक 1.68 प्रतिशत चढ़ा। बैंकिंग समूह का सूचकांक 1.62 प्रतिशत, रियलिटी का 1.04 प्रतिशत और पूंजीगत वस्तु समूह का 0.99 प्रतिशत चढ़ा। इनके अलावा बुनियादी वस्तुओं, एफएमसीजी, सीडीजीएंडएस, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार और धातु समूहों के सूचकांकों में भी तेजी रही।
 
यूटीलिटीज समूह में सबसे अधिक 1.71 प्रतिशत की गिरावट रही। बिजली समूह का सूचकांक 1.56 प्रतिशत, आईटी का 1.53, टेक का 1.34 और तेल एवं गैस का 1.09 प्रतिशत लुढ़क गया। स्वास्थ्य, ऊर्जा, ऑटो और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में भी गिरावट रही।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक 3.87 प्रतिशत चढ़ा। बजाज फाइनेंस में तीन फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.69 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 2.34, भारतीय स्टेट बैंक में 2.25, टाटा स्टील में 2.19, एक्सिस बैंक में 2.11, एलएंडटी में 2.06, एचडीएफसी में 1.85, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.68, एचडीएफसी बैंक में 1.06, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.98, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.74, बजाज ऑटो में 0.35, एशियन पेंट्स में 0.32, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.31 और नेस्ले इंडिया में 0.06 प्रतिशत की तेजी रही।
 
एनटीपीसी ने सर्वाधिक 4.35 प्रतिशत का नुकसान उठाया। ओएनजीसी का शेयर 2.97 प्रतिशत, पावरग्रिड का 2.33, टेक महिंद्रा का 2.18, इंफोसिस का 1.89, आईटीसी का 1.38, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1.15, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 0.78, टीसीएस का 0.56, टाइटन का 0.52, भारती एयरटेल का 0.48, मारुति सुजुकी का 0.36 और सनफार्मा का 0.24 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख