Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुरुआती कारोबार में Sensex में रही तेज शुरुआत, 209 अंक बढ़कर खुला, निफ्टी में भी रही बढ़त

हमें फॉलो करें शुरुआती कारोबार में Sensex में रही तेज शुरुआत, 209 अंक बढ़कर खुला, निफ्टी में भी रही बढ़त
, सोमवार, 8 नवंबर 2021 (10:32 IST)
मुंबई। आज सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स  आज करीब 208.70 अंक की तेजी के साथ 60276.32 अंक के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी 53.20 अंक की तेजी के साथ 17970.00 अंक के स्तर पर खुला। आज सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स  आज करीब 208.70 अंक की तेजी के साथ 60276.32 अंक के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी 53.20 अंक की तेजी के साथ 17970.00 अंक के स्तर पर खुला।
 
सोमवार को बीएसई में शुरुआत में कुल 1,906 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,279 शेयर तेजी के साथ और 452 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 175 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 94 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 2 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 135 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 52 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
 
निफ्टी के टॉप गेनर आयशर मोटर्स का शेयर करीब 103 रुपए की तेजी के साथ 2,764.65 रुपए के स्तर पर खुला। लार्सन का शेयर करीब 34 रुपए की तेजी के साथ 1,943.20 रुपए के स्तर पर खुला। टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 22 रुपए की तेजी के साथ 1,528.15 रुपए के स्तर पर खुला। पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपए की तेजी के साथ 187.20 रुपए के स्तर पर खुला। टाइटन कंपनी का शेयर करीब 25 रुपए की तेजी के साथ 2,457.10 रुपए के स्तर पर खुला।
 
निफ्टी के टॉप लूजर देवी लैब का शेयर करीब 339 रुपए की गिरावट के साथ 4,869.00 रुपए के स्तर पर खुला। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 69 रुपए की गिरावट के साथ 1,120.00 रुपए के स्तर पर खुला। एशियन पेंट्स का शेयर करीब 36 रुपए की गिरावट के साथ 3,122.90 रुपए के स्तर पर खुला। एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 11 रुपए की गिरावट के साथ 1,582.60 रुपए के स्तर पर खुला। देवी लैब का शेयर करीब 12 रुपए की गिरावट के साथ 4,754.15 रुपए के स्तर पर खुला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PayTM ने जारी किया सबसे बड़ा IPO, जानिए 18300 करोड़ के आईपीओ की 5 खास बातें...