बड़े शेयरों में लाभ से सेंसेक्स 113 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17500 के करीब

Webdunia
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (11:07 IST)
मुंबई। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट आने और एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े शेयरों के लाभ में कारोबार करने से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही करीब 113 अंक का उछाल देखा गया। विदेशी पूंजी प्रवाह से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

ALSO READ: शेयर बाजारों में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,300 अंक के पार
 
बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 112.71 अंक चढ़कर 58,681.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 33.35 अंक की मजबूती के साथ 17,498.10 अंक पर मौजूद था। सेंसेक्स समूह में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ की स्थिति में थे, वहीं टाइटन, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ।
 
पिछले कारोबारी दिवस पर बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 115.48 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,464.75 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 4.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,088.73 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वित्त वर्ष 2021-22 में बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 अंक या 18.29 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी में 2,774.05 अंक या 18.88 फीसदी की बढ़त हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मिर्जापुर में PM मोदी बोले, 4 जून को बड़ा मंगल, फिर बनेगी मोदी सरकार

दिल्ली से गुजरात तक आग ने ली 38 की जान, हादसों का जिम्मेदार कौन?

अकोला महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर, धारा 144 लागू

भोजशाला सर्वेक्षण के दौरान GPS और रडार मशीन का इस्तेमाल, हिंदू पक्ष का दावा

श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, शाहजहांपुर में 11 लोगों की मौत

अगला लेख