BJP की जीत से झूमा शेयर बाजार भी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1100 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16,750 पर

Webdunia
गुरुवार, 10 मार्च 2022 (12:11 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में समग्र तेजी के रुख के अनुरूप गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स ने लगातार तीसरे दिन सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक या 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,744 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 411.95 अंक या 2.52 प्रतिशत चढ़कर 16,757.30 पर आ गया।
 
आज सुबह सेंसेक्स 1,595 पॉइंट्स ऊपर 56,242 पर खुला था। यही इसका ऊपरी और 55,564 का निचला स्तर था। इसके 30 शेयर्स में से बढ़ने वाले प्रमुख एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक हैं। यह तीनों 4-4% से ज्यादा तेजी में हैं। एशियन पेंट्स बुधवार को 6% बढ़कर बंद हुआ था। गिरने वाले में केवल टेक महिंद्रा है।
 
इनके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति और एचडीएफसी के शेयर्स में 3-3% की तेजी है। जबकि अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, कोटक बैंक 2 से 3% तक की बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। एयरटेल, एनटीपीसी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, सनफार्मा के स्टॉक में 1 से 2% की तेजी है।
 
इसी तरह से नेस्ले, डॉ. रेड्‌डी, टीसीए, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और आईटीसी के साथ एचसीएल टेक भी बढ़त में हैं। लिस्टेड कंपनियों में से 2,283 के शेयर्स बढ़त में और 208 गिरावट में हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 252.93 लाख करोड़ रुपए है, जो कल 248.53 लाख करोड़ रुपए था।
 
283 शेयर्स अपर और 45 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है। 41 शेयर्स एक साल के ऊपरी और 3 निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300 अंकों की तेजी के साथ 16,670 पर कारोबार कर रहा है। यह 16,757 पर खुला था और 16,593 का निचला तथा 16,757 का ऊपरी स्तर बनाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

बांकेबिहारी कॉरिडोर पर हेमामालिनी का वायरल वीडियो, क्या है सच

कंगना रनौत ने किया मंडी क्षेत्र का दौरा, बोलीं- 20 साल में भी सत्ता में नहीं लौटेगी कांग्रेस

बिहार चुनाव से पहले वोटिंग लिस्ट को लेकर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग का बड़ा बयान

सोने के भावों में आने वाला है बड़ा उतार-चढ़ाव, नजरें 9 जुलाई पर, कौनसी घटनाएं कर सकती हैं प्रभावित

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

अगला लेख