Festival Posters

भारी गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 198 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,500 अंक के पार

Webdunia
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (17:34 IST)
मुंबई। बिजली, दूरसंचार और फार्मा कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स 1 दिन पहले की भारी गिरावट से उबर गया और 198 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 700 अंक टूट गया था। लेकिन बाद में इसने अपने नुकसान की भरपाई की और अंत में यह 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,664.33 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.80 अंक या 0.50 प्रतिशत के लाभ से 17,503.35 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवरग्रिड का शेयर करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया। एनटीपीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में रहे, वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर 2.59 प्रतिशत तक टूट गए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 198.44 अंकों की बढ़त के साथ 58664.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 86.80 अंकों की तेजी के साथ 17503.35 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.61 प्रतिशत बढ़कर 25646.47 अंक पर और स्मॉलकैप 1.81 प्रतिशत चढ़कर 28450.31 अंक पर रहा।
 
बीएसई में आईटी समूह में 0.19 प्रतिशत की बिकवाली को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। बढ़त में रहने वाले समूहों में धातु में सबसे अधिक 3.488 प्रतिशत और टेक में सबसे कम 0.05 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में शामिल कंपनियों में से 3415 में कारोबार हुआ जिसमें से 2430 बढ़त में और 825 गिरावट में रहे जबकि 160 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर प्रमुख सूचकांकों पर दबाव देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.01 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.20 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.09 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Farmer Protest : फिर सड़कों पर क्यों उतरे किसान, 20 KM लंबा जाम, सरकार को अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानने पर ‘भारत बंद’ की चेतावनी

बिहार में नीतीश और दिल्ली में मोदी, CM-PM का पद खाली नहीं, तेजस्वी को अमित शाह का जवाब

Tata Sierra की धमाकेदार वापसी, 25 नवंबर को होगी लॉन्च, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वैरिएंट में मिलेगा, जानिए क्या होगी कीमत

1100 रुपए में 240 करोड़ का जैकपॉट, UAE में मां के जन्मदिन के नंबर्स ने भारतीय युवक को बनाया अरबपति

कोचिंग ए आतंक, लश्‍कर-ए-तैयबा महिलाओं का करेगा ब्रेनवॉश, हाफिज सईद की बहनें पढ़ाएंगी जिहाद का पाठ

सभी देखें

नवीनतम

योगी जी के कारण एक माह में दो बार दीपावली मनाने का मिला अवसर

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूपी पुलिस आयोजित करेगी 'रन फॉर यूनिटी'

नवनिर्मित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना अब होगा और आसान

काशी की सनातन परंपरा, गंगा आराधना और लोक आस्था का अद्वितीय संगम है देव दीपावली : योगी आदित्यनाथ

भारत के शौर्य, स्वाभिमान और सांस्कृतिक वैभव का प्रेरणा स्थल होगा छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय : योगी आदित्यनाथ

अगला लेख