सप्ताह के प्रथम दिवस शेयर बाजार रहा दबाव में, सेंसेक्स में रही गिरावट व निफ्टी में बढ़त

Webdunia
सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (18:44 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर अधिकांश समूहों में बिकवाली होने से शेयर बाजार आज सोमवार को दबाव में रहा जिससे बीएसई का सेंसेक्स जहां मामूली टूट गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज की गई। बीएसई में कुल 3,794 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2,111 बढ़त में जबकि 1,486 गिरावट में रहे जबकि 197 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
बीएसई का सेंसेक्स 33.90 अंकों की गिरावट लेकर 62834.80 अंक पर रहा जबकि एनएसई का निफ्टी 4.95 अंक की मामूली बढ़त लेकर 18701.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत बढ़कर 26349.10 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत बढ़कर 29986.30 अंक पर रहा।
 
बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें हेल्थकेयर 0.47 प्रतिशत, एनर्जी 0.17 प्रतिशत, आईटी 0.36 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.27 प्रतिशत, ऑटो 0.31 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.12 प्रतिशत, टेक 0.29 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बढ़त में रहने वालों में धातु 2.37 प्रतिशत, रियलटी 0.74 प्रतिशत, बैंक 0.46 प्रतिशत, वित्तीय सेवाएं 0.35 प्रतिशत, और कमोडिटी 0.85 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 3794 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2111 बढ़त में जबकि 1486 गिरावट में रहे जबकि 197 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
वैश्विक स्तर पर जर्मनी के डैक्स के 0.47 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखी गई। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 4.51 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.76 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.15 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
 
बीएसई का सेंसेक्स करीब 3 अंकों की मामूली गिरावट लेकर 62865.28 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 62939.63 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा और इस दौरान बिकवाली के दबाव में यह 62507.88 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 62868.50 अंक की तुलना में 33.90 अंक अर्थात 0.05 प्रतिशत की गिरावट लेकर 62834.80 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 बढ़त में जबकि 15 गिरावट में रही।
 
एनएसई का निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 18719.55 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18728.60 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इस दौरान यह बिकवाली के दबाव में 18591.35 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 18696.10 अंक की तुलना में 0.03 प्रतिशत अर्थात 4.95 अंक बढ़कर 18701.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 27 हरे निशान में जबकि 23 लाल निशान में रही।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

Sambhal Violence : सपा का 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा संभल, पार्टी हाईकमान को सौंपेगा हिंसा की रिपोर्ट

Maharashtra : गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 25 अन्‍य घायल

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दू आध्यात्मिक नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्कॉन ने प्रदर्शन किया

अगला लेख