Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sikkim: एसकेएम के प्रमुख तमांग ने सरकार गठन का दावा किया पेश

हमें फॉलो करें Sikkim: एसकेएम के प्रमुख तमांग ने सरकार गठन का दावा किया पेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 4 जून 2024 (15:13 IST)
Sikkim: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने मंगलवार को गंगटोक में कहा कि उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एसकेएम (SKM) ने 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीटों पर जीत हासिल की है और वह लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

 
तमांग ने राज्यपाल से मुलाकात की : तमांग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि आज सुबह मैंने राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्यजी से मुलाकात की। बैठक के दौरान मैंने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए एक औपचारिक प्रस्ताव पेश किया।
 
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राज्यपाल ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जो एक नई सरकार बनाने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। सिक्किम में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हुए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजों ने किया हैरान, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप