Euro Cup 2020: इट इज़ कमिंग टू रोम, गोलकीपर ने बनाया इटली को चैंपियन

समय ताम्रकर
यूरो कप 2020 का फाइनल मैच टूर्नामेंट की दो बेहतरीन टीमों के बीच खेला जा रहा था। रेफरी ने सीटी बजाकर मैच की शुरुआत कराई। अभी दर्शक सीटों पर एडजस्ट ही हो रहे थे। खिलाड़ी वॉर्मअप हो रहे थे कि इंग्लैंड ने मैच के दूसरे मिनिट में ही दन्न से गोल दाग दिया। वेंबले स्टेडियम का शोर लंदन में दूर-दूर तक सुनाई देने लगा था। सब कुछ इतना अचानक और अनायास था कि इंग्लैंड टीम भी विश्वास नहीं कर पा रही थी कि उसने बढ़त ले ली है। 
 
इटली तो सन्न ही रह गया। सारी रणनीति भूल गया। खिलाड़ियों के पैर उठना बंद हो गए। मनोबल जमीन पर आ गया। यही मौका था इंग्लैंड के पास अपनी बढ़त और बढ़ाने का। इटली बैकफुट पर था और इंग्लैंड को इसका फायदा उठाना था। पूरे 25 मिनट लगे इटालियन टीम को इस सदमे से उबरने में। उन्होंने अपने आपको समेटा। मानसिक स्थिति सुधारी। लड़ने का जज्बा पैदा किया और फिर गेंद पर काबू करने लगे। हाफ टाइम तक इंग्लैंड 1-0 से आगे था। कप्तान हैरी केन और कोच साउथगेट जानते थे कि इटली टीम दूसरे हाफ में तीखे हमले करेगी और इससे निपटने के लिए इंग्लैंड को एक गोल और करना पड़ेगा। 
 
दूसरा हाफ शुरू होते ही इटली ने हमले बढ़ा दिए। गेंद ज्यादातर इंग्लैंड के हाफ में ही नजर आ रही थी। इंग्लैंड के डिफेंडर्स ने दीवार खड़ी कर रखी थी और इटली टीम इसे भेद नहीं पा रही थी। इसे देख इटली ने लगातार हमले करना जारी रखे और गेंद को अपने पास ही रखा। आखिरकार 67 वें मिनट में इटली को मौका मिल गया जब कॉर्नर के जरिये इंग्लिश गोलकीपर पिकफोर्ड को छकाते हुए Leonardo Bonucci ने बराबरी का गोल दाग दिया।

 
इंग्लैंड टीम ने इसके बाद हथियार डाल दिए। वे रक्षात्मक तरीके से खेलने लगे। उनसे हमले नहीं हो रहे थे। एक-दो मूव्स बने, लेकिन ये काफी नहीं थे। अतिरिक्त समय में दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का रहा। जब बात पेनल्टी शूटआउट पर जाती दिखी तो साउथगेट ने इंग्लैंड टीम ने ताबड़तोड़ परिवर्तन कर उन खिलाड़ियों को मैदान में उतारा जो पेनल्टी लेने में माहिर थे। दूसरी ओर इटली टीम इस बात पर आश्वस्त दिखी कि बात पेनल्टी शूटआउट तक पहुंची तो वे मुकाबला निकाल लेंगे। 
<

It’s going Rome  What a nerve wracking final... The trophy belongs to Gianluigi Donnarumma #EURO2020 pic.twitter.com/Z2hDiET73A

— Iqrar ul Hassan Syed (@iqrarulhassan) July 11, 2021 >
पेनल्टी शूटआउट में भी इंग्लैंड ने शुरुआती बढ़त बना ली थी, लेकिन रेशफोर्ड, साका के इतने बड़े मुकाबले के दबाव में पांव कांप गए। वे गोल नहीं बना पाए। तारीफ तो इटली के गोलकीपर Gianluigi Donnarumma  की भी बनती है। इतने बड़े मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में भी वे बिलकुल भी दबाव में नहीं दिखे। ठंडे दिमाग से उन्होंने काम कर इटली को चैंपियन बना दिया। तभी तो वे यूरो 2020 के मोस्ट आउटस्टैंडिंग प्लेयर चुने गए। इंग्लैंड के लिए ये टूर्नामेंट It Is Not Coming Home रहा, इटली के लिए It is coming to Rome रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख