BPL में साइना नेहवाल हारीं, अवध वॉरियर्स ने नार्थ ईस्टर्न को हराया

Webdunia
गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (00:24 IST)
बेंगलुरु। बेईवान झांग ने साइना नेहवाल को हराकर बुधवार को यहां अपनी टीम अवध वॉरियर्स को बैडमिंटन प्रीमियर लीग (पीबीएल) के चौथे सत्र के मैच में नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ जीत दिलायी। झांग की जीत के साथ ही अवध ने स्कोर 4- (-1) कर मुकाबला अपने नाम किया। साइना की इस सत्र में तीन मैचों में दूसरी हार है।
 
 
अभी मुकाबले में दो मैच बाकी हैं लेकिन अवध दोनों मैच जीत भी जाता है तब भी वह अंतर पैदा नहीं कर पाएगा। साइना का मैच नार्थईस्टर्न का ट्रम्प मैच था और इसे हार कर वह नकारात्मक अंकों में पहुंच गया है। 
 
मुकाबले का पहला मैच पुरुष एकल वर्ग का था जहां अवध के ली डोंग केयुन का सामना नार्थईस्टर्न के टियान होवेई से था। केयुन ने यह मैच सीधे गेम में 15-10, 15-13 से जीत अपनी टीम के खाते में एक अंक डाला। 
 
दूसरा मैच मिश्रित युगल का था, जहां अवध की जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और माथियास क्रिस्टिएनसेन ने नार्थईस्टर्न के लियो मिन चुन और किम हा ना 15-7, 15-14 से हराया। इस मैच को जीतकर अवध की टीम के हिस्से दो अंक आए और वह 3-0 से आगे हो गई। यह अवध की टीम का ट्रम्प मैच था। पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं। 
 
मुकाबले का तीसरा मैच महिला एकल वर्ग का था। यहां नार्थईस्टर्न की स्टार खिलाड़ी साइना का सामना अवध की बेइवान झांग से था। झांग ने पहला गेम हारने के बाद साइना को 11-15, 15-11, 15-7 से पराजित किया। यह नार्थईस्टर्न का ट्रम्प मैच था। पीबीएल में ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख