ISL Final के बेंगलुरु FC प्रशंसकों पर फेंके गये पटाखे, क्लब मालिक और समर्थक घायल

WD Sports Desk
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (18:30 IST)
बेंगलुरु फुटबॉल क्लब (BFC) ने मंगलवार को दावा किया कि पिछले सप्ताह मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (ISL) फाइनल के दौरान घरेलू टीम के प्रशंसकों के एक वर्ग द्वारा उनके समर्थकों पर किए गए हमले में उसके मालिक पार्थ जिंदल भी ‘चोटिल’ हुए हैं।

क्लब ने दावा किया कि कोलकाता में खेले गये मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में एक जलता हुए पटाखा फेंका गया, जिसमें उसके एक समर्थक की आंख में चोट लग गयी।

बेंगलुरु की टीम अतिरिक्त समय तक चले इस खिताबी मुकाबले को 1-2 से हार गयी थी।  उसने अपने प्रशंसकों पर हुए हमले की अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

क्लब ने एआईएफएफ और आईएसएल आयोजकों एफएसडीएल से स्टेडियमों में प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘क्लब ने एआईएफएफ और एफएसडीएल को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। हम महासंघ और लीग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि इस घटना की जांच हो और स्टेडियमों में प्रशंसक सुरक्षा मानदंडों के लिए एक मिसाल कायम हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की हरकतें न केवल जान को खतरे में डालती हैं बल्कि हमारे शानदार खेल की मूल भावना के भी खिलाफ हैं। स्टेडियम प्रशंसकों के लिए हमेशा सुरक्षित स्थान होने चाहिए। इस तरह की हरकतों का फुटबॉल या कहीं भी कोई स्थान नहीं है।’’

मोहन बागान सुपर जायंट ने 12 अप्रैल को बेंगलुरु एफसी को रोमांचक फाइनल में 2-1 से हराकर खिताबी डबल पूरा किया। टीम ने इससे पहले तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लीग शील्ड का खिताब सुनिश्चित किया था।

मोहन बागान सुपर जायंट इस कारनामे को करने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले मुंबई सिटी ने 2020-21 सत्र में लीग शील्ड और आईएसएल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख