भारत का विश्व कप सपना : भूटिया, विजयन ने भारत की फुटबॉल संस्कृति पर सवाल उठाए

Webdunia
रविवार, 10 जून 2018 (15:44 IST)
नई दिल्ली। फीफा भले ही भारत को 'स्लीपिंग जॉयंट्स' और 'पैशनेट जॉयंट्स' की उपमा देता हो लेकिन दर्शकों की संख्या से देश में फुटबॉल प्रेम की जानकारी मिल जाती है। फीफा विश्व कप में खेलना भारत के लिए दूर का सपना है।
 
 
लेकिन खेल के दिग्गजों जैसे बाईचुंग भूटिया और आईएम विजयन की बातों पर भरोसा किया जाए तो इस परिदृश्य के निकट भविष्य में बदलने की संभावना नहीं के बराबर है, क्योंकि देश में 'फुटबॉल संस्कृति' की बेहद कमी है। 4 साल में होने वाले फीफा के विश्व कप से पहले यहां वहां फुटबॉल के बारे में चर्चा तो होती है लेकिन इसमें खेलने की उम्मीद करना बेतुका लगता है।
 
भूटिया देश के लिए 15 वर्षों तक रिकॉर्ड 104 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा बरकरार रहेगा, क्योंकि ऐसा तब तक नहीं होगा, जब तक कि हमारी खेल संस्कृति और फुटबॉल संस्कृति मजबूत नहीं होगी। लियोनल मैसी की अर्जेंटीनी टीम और स्टार सुसज्जित बायर्न म्यूनिख की टीम के अभ्यास मैच के लिए आने से निश्चित रूप से पूरे देश में एक लहर बनी थी लेकिन इन्हें अपवाद ही कहा जा सकता है।
 
लेकिन 41 वर्षीय भूटिया को लगता है कि क्रिकेट के प्रति जुनूनी देश में इस वैश्विक खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। फीफा को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में फुटबॉल की संभावनाएं दिखती हैं और पिछले साल अंडर-17 विश्व कप की सफल मेजबानी के बाद यह भरोसा पुख्ता भी हुआ। पिछले 2 वर्षों में टीम के प्रभावशाली परिणामों से भारतीय टीम अभी फीफा रैंकिंग में 97वें नंबर पर है लेकिन सिर्फ रैंकिंग से सही प्रगति का अंदाजा नहीं होता।
 
भूटिया ने कहा कि यह निश्चित रूप से शानदार है कि हमने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अगर आप विश्व कप की बात करोगे तो यह बहुत अलग चीज है और फुटबॉल संस्कृति तैयार करना सबसे ज्यादा जरूरी है। प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बुनियादी ढांचा अब काफी बेहतर है और युवा विकास योजनाएं भी शुरू हो रही हैं लेकिन संस्कृति ऐसी चीज है जिसकी अब भी कमी है।
 
वहीं भूटिया से पहले भारतीय फुटबॉल के स्टार रहे विजयन ने कहा कि इस बात से मैं सहमत हूं कि फुटबॉल संस्कृति की कमी है। मुझे लगता है कि क्लबों और संघों को विदेश के शीर्ष क्लबों के साथ जुड़ने के बारे में सोचना चाहिए। जब मैं जुड़ने की बात कह रहा हूं तो यह सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बल्कि यह जुड़ाव गंभीर होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर बार्सिलोना अकादमी से हमारे उभरते हुए फुटबॉलरों को काफी मदद मिलेगी।
 
विजयन ने कहा कि अगर आप विश्व कप क्वालीफाई करने की बात करते हो तो यह इस समय निश्चित रूप से कहना काफी मुश्किल होगा कि हम कब खेल पाएंगे लेकिन उम्मीद करते हैं कि हम वहां पहुंचेंगे, अगर 10 साल में नहीं तो फिर 20-25 साल में तो ऐसा होगा ही। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख