क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हारना दुखद : एंटोनियो ग्रिजमैन

Webdunia
सोमवार, 11 जुलाई 2016 (19:20 IST)
पेरिस। सुपरस्टार फुटबॉलर किस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल के हाथों यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में हारने के बाद फ्रांस के एंटोनियो ग्रिजमैन ने कहा कि उन्हें रोनाल्डो से हारने से बेहद दुख हुआ है। 
         
फ्रांस को पुर्तगाल के हाथों यूरो कप के फाइनल में 0-1 की हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम खिताब अपने नाम करने से चूक गई। फ्रांस के फॉरवर्ड ग्रिजमैन गत मई में चैंपियंस लीग के फाइनल में पेनल्टी को गोल में तब्दील करने से चूक गए थे और रोनाल्डो ने शूटआउट में रियाल मैड्रिड को जीत दिलाते हुए खिताब अपनी टीम के सिर सजाया था। 
         
25 वर्षीय ग्रिजमैन ने कहा, मैं महीनेभर के अंदर ही दूसरी बार फाइनल में हारा हूं और मुझे इससे बेहद दुख हुआ है। हम जीत के बेहद करीब थे, बेहद करीब, लेकिन पुर्तगाल ने हमें अधिक मौके नहीं दिए। अपनी लुक के लिए मशहूर ग्रिजमैन ने अपनी मंद मुस्कुराहट लिए अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में वे शीर्ष स्कोरर रहे।
             
उन्होंने कहा, पुर्तगाल ने ज्यादा मौके नहीं दिए  और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया। जाहिर तौर से यह दुखद है। मैं अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व करता हूं और जो हमने हासिल किया, वह बेशकीमती है। हां, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था।
             
फ्रांस के कोच दिदियर डेसचैंप्स ने कहा, ग्रिजमैन एक उम्दा स्तर के खिलाड़ी हैं और हम उनका काफी सम्मान करते हैं। हालांकि वे फाइनल में कुछ कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन हार के लिए मैं उन पर कोई दोष नहीं लगा सकता हूं। मुझे भरोसा है कि उनके लिए जरूर और अच्छे दिन आएंगे। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख