ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप का इंदौर में होगा आयोजन 40 देशों के 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल

Webdunia
बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (12:17 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को नई सौगात मिलने जा रही है। ऐसा पहली बार होगा कि इस शहर में विश्व कप टूर्नामेंट खेला जाएगा। 2020 में इंदौर शहर ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इस आयोजन में 40 देशों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके लिए यहां के बिलावली तालाब को विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। महापौर मालिनी गौड़ के नेतृत्व में इस खेल की वैश्विक संस्था के पदाधिकारियों ने इंदौर को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने की घोषणा की। 

 
इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने से पहले 11 देशों के पदाधिकारी और अंतरराष्ट्रीय संघ के अधिकारियों ने शहर की व्यवस्थाओं का मुआयना करने के बाद संयुक्त रूप से फैसला कर टूर्नामेंट को करने के लिए हरी झंडी दी। इसी दौरान महापौर ने शहर में यादगार आयोजन करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हम बिलावली तालाब का नवीनीकरण कर रहे हैं, जो इंदौर के आम लोगों के लिए सौगात होगी। हम शहर को वॉटर स्पोर्ट्स के बड़े सेंटर के रूप में विकसित करना चाहते हैं। 
 
स्पर्धा के लिए 40 देशों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी इंदौर आएंगे। इस दौरान वे यहां बाकी के समय में घूमेंगे-फिरेंगे, कई पर्यटन स्थलों पर जाएंगे जिसका सीधा फायदा शहर को मिलेगा। विभिन्न वस्तुएं के खरीदने से स्थानीय दुकानदारों को मुनाफा होगा। अनुमान के आधार पर देखा जाए तो एक विदेशी खिलाड़ी 100 डॉलर भी खर्च करता है तो 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों द्वारा इंदौर में 75 लाख से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। इसका सीधा फायदा शहर के छोटे व्यापारियों को होगा। 
 
टूर्नामेंट के माध्यम से बिलावली तालाब को अंतरराष्ट्रीय स्तर का वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाने के सपने को पूर्ण किया जा सकता है। रूस, अमेरिका, यूक्रेन आदि कई देशों में बर्फबारी होने से यहां के खिलाड़ी के लिए अन्य देशों की तुलना में इंदौर सबसे सस्ता विकल्प होगा। फिलहाल अभी अन्य देशों के शहरों में इसे लेकर इतनी जागरूकता नहीं है।
  
इस बोट स्पर्धा में 20 और 10 चालकों की नाव इस्तेमाल होती है, जिसे नाविक ड्रम की धुन पर दौड़ाता है। एक व्यक्ति ड्रम बजाकर बोट चालकों में जोश भरता रहा है। यह दोड़ 200 मीटर से लेकर 2000 मीटर तक  की होती है। 
 
इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ के मुता‍बिक शहर में जूनियर, सीनियर और मास्टर्स वर्ग की स्पर्धा होगी। पिछले दो वर्षों से इंदौर देश में स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर है। हमारी इसी पहचान ने हमें इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हमारा प्रयास होगा कि दुनियाभर से यहां आने वाले खिलाड़ी खूबसूरत यादें लेकर लौटें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में टीम में शामिल करने की बताई वजह

कप्तान रोहित ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से अभ्यास किया, कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलेंगे

बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सैंपल देने से किया था इनकार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए अंतिम बैठक इस तारीख को, क्या होगा BCCI और PCB का गतिरोध खत्म

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

अगला लेख