ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप का इंदौर में होगा आयोजन 40 देशों के 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल

Webdunia
बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (12:17 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को नई सौगात मिलने जा रही है। ऐसा पहली बार होगा कि इस शहर में विश्व कप टूर्नामेंट खेला जाएगा। 2020 में इंदौर शहर ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इस आयोजन में 40 देशों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके लिए यहां के बिलावली तालाब को विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। महापौर मालिनी गौड़ के नेतृत्व में इस खेल की वैश्विक संस्था के पदाधिकारियों ने इंदौर को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने की घोषणा की। 

 
इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने से पहले 11 देशों के पदाधिकारी और अंतरराष्ट्रीय संघ के अधिकारियों ने शहर की व्यवस्थाओं का मुआयना करने के बाद संयुक्त रूप से फैसला कर टूर्नामेंट को करने के लिए हरी झंडी दी। इसी दौरान महापौर ने शहर में यादगार आयोजन करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हम बिलावली तालाब का नवीनीकरण कर रहे हैं, जो इंदौर के आम लोगों के लिए सौगात होगी। हम शहर को वॉटर स्पोर्ट्स के बड़े सेंटर के रूप में विकसित करना चाहते हैं। 
 
स्पर्धा के लिए 40 देशों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी इंदौर आएंगे। इस दौरान वे यहां बाकी के समय में घूमेंगे-फिरेंगे, कई पर्यटन स्थलों पर जाएंगे जिसका सीधा फायदा शहर को मिलेगा। विभिन्न वस्तुएं के खरीदने से स्थानीय दुकानदारों को मुनाफा होगा। अनुमान के आधार पर देखा जाए तो एक विदेशी खिलाड़ी 100 डॉलर भी खर्च करता है तो 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों द्वारा इंदौर में 75 लाख से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। इसका सीधा फायदा शहर के छोटे व्यापारियों को होगा। 
 
टूर्नामेंट के माध्यम से बिलावली तालाब को अंतरराष्ट्रीय स्तर का वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाने के सपने को पूर्ण किया जा सकता है। रूस, अमेरिका, यूक्रेन आदि कई देशों में बर्फबारी होने से यहां के खिलाड़ी के लिए अन्य देशों की तुलना में इंदौर सबसे सस्ता विकल्प होगा। फिलहाल अभी अन्य देशों के शहरों में इसे लेकर इतनी जागरूकता नहीं है।
  
इस बोट स्पर्धा में 20 और 10 चालकों की नाव इस्तेमाल होती है, जिसे नाविक ड्रम की धुन पर दौड़ाता है। एक व्यक्ति ड्रम बजाकर बोट चालकों में जोश भरता रहा है। यह दोड़ 200 मीटर से लेकर 2000 मीटर तक  की होती है। 
 
इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ के मुता‍बिक शहर में जूनियर, सीनियर और मास्टर्स वर्ग की स्पर्धा होगी। पिछले दो वर्षों से इंदौर देश में स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर है। हमारी इसी पहचान ने हमें इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हमारा प्रयास होगा कि दुनियाभर से यहां आने वाले खिलाड़ी खूबसूरत यादें लेकर लौटें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख