तुर्की ने विश्व चैंपियन फ्रांस को यूरो 2020 क्वालीफायर में हराकर चौंकाया

Webdunia
रविवार, 9 जून 2019 (19:40 IST)
अंकारा। तुर्की ने विश्व चैंपियन फ्रांस को यूरो 2020 क्वालीफायर के ग्रुप 'एच' में 2-0 से उलटफेर का शिकार बनाते हुए खुद को अगली यूरोपियन चैंपियनशिप में मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया है।
 
इस जीत के बाद तुर्की ग्रुप 'एच' में शीर्ष पर पहुंच गया है। फ्रांस को वापसी कर रहे कोच सेनोल गुनेज के मार्गदर्शन में मध्य तुर्की के कोन्या तोरकू एरेना में मेजबान टीम के खिलाफ मैच में कड़ी चुनौती झेलनी पड़ी। तुर्की ने शुरुआत में ही नियंत्रण बैठाते हुए सेनगिज और कान आएहान के गोलों से हॉफ टाइम में ही 2-0 की बढ़त बना ली।
 
पूर्व तुर्की गोलकीपर और दूसरी बार टीम के कप्तान बने गुनेज ने गत वर्ष रूप में हुए फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूकी टीम पर दोबारा भरोसा दिखाया। तुर्की के 67 साल के कोच भी तीसरी बार टीम के साथ वापसी कर रहे हैं जिनके मार्गदर्शन में वर्ष 2002 विश्व कप में टीम तीसरे नंबर पर रही थी।
 
तुर्की ने अभी तक यूरो क्वालीफायर में अल्बानिया को 2-0 से और मोल्दोवा को 4-0 से हराया है जबकि तीसरा मैच फ्रांस जैसी मजबूत टीम से 2-0 से जीत लिया है। तुर्की अब विश्व चैंपियन फ्रांस से अंकों के मामले में बराबरी पर आ गई है और गोलों के अंतर से ग्रुप 'एच' में शीर्ष पर पहुंच गई है, उसने मोलदोवा और आइसलैंड को पीछे छोड़ दिया है।
 
ग्रुप में तुर्की और फ्रांस का मुकाबला हालांकि दोनों के लिए कड़ी परीक्षा था। फ्रेंच कोच डिडियर डीशैंप्स की टीम को अब तक विपक्षियों से इतनी चुनौती नहीं मिली है। वहीं रोमानियाई कोच मिर्सिया लूसेसू के मार्गदर्शन में टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख