फ्रेंच ओपन में हालेप और स्टीफंस के बीच खिताबी मुकाबला

Webdunia
शुक्रवार, 8 जून 2018 (00:24 IST)
पेरिस। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को गुरूवार को लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना यूएस ओपन चैंपियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस से होगा।

10वीं सीड स्लोएन स्टीफंस ने महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन और 13 वीं सीड मैडिसन कीज को एक घंटे 17 मिनट में 6-4 6-4 से हराया।  स्टीफंस ने गत वर्ष कीज को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था और इस बार उन्होंने कीज को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में शिकस्त दे दी।

हालेप और स्टीफंस के फाइनल में पहुंचने से फ्रेंच ओपन को इस बार नयी चैंपियन मिलना तय हो गया है। टॉप सीड हालेप ने तीसरी सीड और 2016 की चैंपियन मुगुरुजा से यह मुकाबला एक घंटे 32 मिनट में जीता।

हालेप ने जहां पहला सेट 5-0 की बढ़त बनाने के बाद 37 मिनट में जीता वहीं दूसरे सेट में उन्हें संघर्ष करना पड़ा। हालेप ने दूसरा सेट 55 मिनट में जीता और फाइनल में पहुंचने के बाद वह अपने पहले ग्रैंड स्लेम खिताब से एक कदम दूर रह गयी हैं। 26 वर्षीय हालेप पिछले वर्ष यहां फाइनल में हार गई थीं।

दो बार फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही हालेप का यह चौथा ग्रैंड स्लेम फाइनल है। मौजूदा विम्बलडन चैंपियन मुगुरुजा ने सेमीफाइनल में पहुंचने तक कोई सेट नहीं गंवाया था लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा। हालेप ने इस जीत के साथ मुगुरुजा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-3 कर लिया है।

हालेप को 2014 में रूस की मरिया शारापोवा से और गत वर्ष जेलेना ओस्तापेंको से हार का सामना करना पड़ा था। वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कैरोलिन वोज़्नियाकी से तीन सेटों में हार गई थीं। रोमानियाई खिलाड़ी ने इस जीत और फाइनल में पहुंचने के साथ ही नंबर वन रैंकिंग पर अपना कब्ज़ा सुनिश्चित कर लिया है। हालेप ने मैच में 16 विनर्स लगाए और छह बार मुगुरुजा की सर्विस तोड़ी। मुगुरुजा ने 14 विनर्स लगाए लेकिन 31 बेजां भूलें भी की जो उन्हें अंत में भारी पड़ गई। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख