राष्ट्रमंडल खेल: भारोत्तोलक गुरुराजा ने भारत को दिलाया पहला पदक, बोले...

Webdunia
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (10:24 IST)
गोल्ड कोस्ट। राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए पहला पदक जीतने वाले भारोत्तोलक पी. गुरुराजा ने कहा कि पहले 2 प्रयास में विफल होने के बाद उन्होंने देश और परिवार को याद किया जिससे उन्हें भार उठाने का हौसला दिया। 
 
कर्नाटक के छोटे से गांव से आने वाले 25 साल के इस खिलाड़ी ने प्रतिस्पर्धा के पहले ही दिन पुरुषों के 56 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर 21 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की झोली में पहला पदक डाला।
 
क्लीन और जर्क के पहले 2 प्रयास में विफल होने वाले गुरुराजा ने कहा कि जब मैं पहले 2 प्रयास में विफल रहा था तब मेरे कोच ने मुझे समझाया कि मेरे लिए जीवन का काफी कुछ इस प्रयास पर निर्भर करता है। मैंने अपने परिवार और देश को याद किया।
 
राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहे गुरुराजा ने अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन दोहराते हुए 249 किलो (111 और 138) वजन उठाया। गुरुराजा स्नैच के बाद तीसरे स्थान पर थे जिन्होंने 2 प्रयासों में 111 किलो वजन उठाया। क्लीन और जर्क में पहले 2 प्रयास में वे नाकाम रहे लेकिन आखिरी प्रयास में 138 किलो वजन उठाकर रजत सुनिश्चित किया। 
 
उन्होंने कहा कि 2010 में जब मैंने भारोत्तोलन में किस्मत आजमाना शुरू किया था, प्रशिक्षण के पहले महीने में मैं काफी हताश था, क्योंकि मुझे यह भी पता नहीं था कि वजन कैसे उठाया जाए, यह मेरे लिए बहुत भारी था। ट्रक ड्राइवर के बेटे गुरुराजा पहलवान बनना चाहते थे लेकिन कोच की पैनी नजरों ने उनमें भारोत्तोलन की प्रतिभा देखी और इस खेल में पदार्पण कराया। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे याद हैं कि जब मैंने सुशील कुमार को 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में देखा था, तब मैंने भारोत्तोलन शुरू किया था। जब मैंने उन्हें देखा था तब मैं पहलवान बनना चाहता था। तभी मैं अपने कोच राजेन्द्र प्रसाद से मिला जिन्होंने मुझे भारोत्तोलन सिखाया। 
 
भारतीय वायुसेना के निचली श्रेणी के कर्मचारी गुरुराजा ने देश के पिछड़े क्षेत्रों में आने वाली जीवन की सारी समस्याओं को देखा है। उन्होंने 8 भाई-बहनों के परिवार का भरण-पोषण करने वाले अपने ट्रक चालक पिता को काफी मेहनत करते हुए देखा है।
 
उन्होंने कहा कि जब पहले 2 प्रयासों में मैं विफल हो गया तो मेरे दिमाग में मेरा परिवार था। वे (परिवार के सदस्य) मेरे लिए काफी मायने रखते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अभी भी कुश्ती में हाथ आजमाना चाहेंगे तो वे खिलखिलाकर हंस पड़े।
 
उन्होंने कहा कि मैं अभी भी कुश्ती का लुत्फ उठाता हूं। मुझे अभी भी उस खेल से काफी लगाव है। मैं ओलंपिक कि तैयारी करूंगा, राष्ट्रीय महासंघ और मेरे सफर में मेरा साथ देने वालों से मुझे काफी मदद मिली है। मेरे सभी कोचों ने करियर को संवारा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

सात्विक-चिराग ने थाईलैंड ओपन जीत के बाद विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की

बीमार मां को अस्पताल में छोड़ना कठिन था लेकिन केकेआर भी परिवार है : गुरबाज

क्या Viv Richards होंगे पाकिस्तान के मेंटर? T20 WC से पहले PCB कर रहा पूरी कोशिशें

IPL Final की टिकट मिलने के बाद कप्तान श्रेयस ने बताया कैसे बनाया उन्होंने SRH पर दबदबा

8 विकेट से हैदराबाद को हराकर कोलकाता ने चौथी बार किया IPL Final में प्रवेश

अगला लेख