'खेलो इंडिया' पहुंचे 91 साल के मराठी खेल पत्रकार हेमंत जोगदेव

Webdunia
रविवार, 13 जनवरी 2019 (19:26 IST)
पुणे। 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स (केआईवाईजी) 2019 के दौरान रविवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक खास मेहमान का आगमन हुआ। 91 साल के वयोवृद्ध मराठी पत्रकार हेमंत जोगदेव यहां आए और खिलाड़ियों को मेहनत करते और नए रिकॉर्ड कायम करते हुए फूले नहीं समाए। हेमंत ने 'खेलो इंडिया' को इन युवा खिलाड़ियों के लिए एक महान अवसर करार दिया।
 
 
मराठी समाचार पत्र के साथ वर्षों तक जुड़े रहने वाले हेमंत इन दिनों ओलंपिक खेलों पर किताबों की सीरीज लिखने में व्यस्त हैं। 1976 में हेमंत महाराष्ट्र के पहले ऐसे वेर्नाकुलर पत्रकार बने जिन्हें ओलंपिक कवर करने के लिए एक्रिडिटेशन मिला था। उस समय भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) चुनिंदा समाचार पत्रों के चुनिंदा पत्रकारों को ओलंपिक कवर करने की संतुति देता था लेकिन हेमंत की मौजूदगी ने आईओए को अपना वर्षों पुराना फैसला बदलने पर मजबूर किया। इस तरह हेमंत ओलंपिक कवर करने मांट्रियल गए।
 
हेमंत के लिए ओलंपिक जीवनपर्यंत जुनून रहा है। इसका परिणाम है कि वे ओलंपिक पर 10 किताबें लिख चुके हैं। इनमें एक 800 पन्नों की 'ओलंपिक माघे एथलेटिक्स' (ओलंपिक में एथलेटिक्स) नाम की भी किताब है। आज भी वे लिखने में व्यस्त हैं और कहते हैं कि उम्र उनके लिए कोई मायने नहीं रखती।
 
हेमंत ने कहा कि रिटायरमेंट क्या? मैं आज भी 10 से 12 घंटे काम करता हूं। एक किताब लिखने में लगभग 1 साल लगता है और इनमें से कई किताबें बच्चों के लिए हैं। ये किताबें रंगों और आर्टवर्क से भरपूर हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 1960 में पत्रकारिता शुरू की थी। अगले 15 साल तक मैंने पत्रकारिता और अपनी नौकरी के बीच गुजारे। जब मैं राज्य सरकार की नौकरी से रिटायर हुआ तब मैंने खेलों पर पूर्णकालिक लेखक के तौर पर काम शुरू किया। मैं न सिर्फ ओलंपिक में जाने वाला पहला मराठी पत्रकार था बल्कि इन खेलों पर मराठी में लिखने वाला पहला व्यक्ति भी था। मैंने ओलंपिक में शामिल हर एक खेल पर किताब लिखने का मन बनाया है।
 
हेमंत कहते हैं कि पुरातन ओलंपिक के उद्भव स्थल ओलंपिया जाना उनके जीवन का सबसे यादगार पल रहा है। वे कहते हैं कि पहली बार ओलंपिक 776 ईसा पूर्व में हुए थे और मैंने वह जगह देखी है। यह बेहद खास अनुभूति है। जब मैं वहां से आया तब मैंने इसके बारे में भी लिखा। मैंने इस पर 200 पन्नों की किताब लिखी है।
 
वे आज पुणे में रहते हैं और मानते हैं कि श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एथलीटों के लिए शानदार जगह है। वे कहते हैं कि यह भारत का पहला और सबसे अच्छा कॉम्प्लेक्स है। यहां की सुविधाएं हालांकि ओलंपिक आयोजन स्थलों के बराबर नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद यह हमारे युवा एथलीटों के लिए शानदार स्थान है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख