Indian Super League : चेन्नइयन एफसी की चुनौती का सामना करेगी जमशेदपुर

Webdunia
सोमवार, 23 नवंबर 2020 (19:44 IST)
वास्को। हीरो इंडियन सुपर लीग (Hero Indian Super League) के सातवें सीजन में मंगलवार को वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में दो बार की पूर्व चैंपियन चेन्नइयन एफसी (Chennain FC) का सामना जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) से होगा।

इस सीजन में कोच के रूप में जमशेदपुर एफसी से जुड़ने वाले ओवेन कॉयले पिछले सीजन में चेन्नइयन एफसी टीम के कोच थे। उनके मार्गदर्शन में चेन्नइयन की टीम ने अंक तालिका में नीचे से ऊपर उठते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां खिताबी मुकाबले में उसे एटीके से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन कॉयले इस बार जमशेदपुर एफसी के कोच हैं।

कॉयले न केवल खुद जमशेदपुर की टीम से जुड़े हैं बल्कि उन्होंने पिछले सीजन के संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर और गोल्डन बूट विजेता नेरीजुस व्लास्किस को भी अपने साथ जमशेदपुर एफसी में लेकर आए हैं। कॉयले ने इसके अलावा मिजोरम के डिफेंडर लालदिनलियाना रेंथलेई को भी जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनाया है, जो पिछले कई सीजन से चेन्नइयन का हिस्सा थे।

कॉयले जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे उनकी ताकतों को जानते हैं। उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से मानना है कि जब आप पुरानी टीम के खिलाफ होते हैं और उन खिलाड़ियों के साथ होते हैं, जो आपके सामने खेल चुके हैं तो वे ये दिखाना चाहते हैं कि वे अभी भी टॉप पर हैं। इसलिए मुझे उनका सम्मान करना होगा।

व्लास्किस के जुड़ने से जमशेदपुर के आक्रमण को मजबूती मिलेगी, लेकिन टीम ने पिछले सीजन में 35 गोल खाए थे और कॉयले को यह चिंता जरूर सता रही होगी। चेन्नइयन की टीम इस बार अपने नए कोच क्साबा लाजलो के मार्गदर्शन में सीजन की शुरुआत करने उतरेगी। टीम के लिए उन खिलाड़ियों की जगह भरना मुश्किल होगा, जो क्लब का साथ छोड़ चुके हैं।

पिछले सीजन में जो विदेशी खिलाड़ी टीम में थे, उनमें से अब केवल नए कप्तान राफेल क्रिवेल्लारो और डिफेंडर अली सेबिया ही बचे हुए हैं। कोच लाजलो को उम्मीद है कि जैकब सिल्वेस्टर और डिफेंडर एनीस सिपोविच के आने से वो पिछले खिलाड़ियों की भरपाई कर सकते हैं।

क्रिवेल्लारो ने चेन्नयइन का कप्तान बनाए जाने पर कहा, कप्तान बनने से मैं खुश हूं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन मेरे लिए कुछ नहीं बदला है। मेरी फुटबॉल खेलनी की शैली वही है। अपने स्ट्राइकरों की मदद करना सबसे महत्वपूर्ण बात है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख