हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने डच चुनौती, बेल्जियम का सामना इंग्लैंड से

Webdunia
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (17:28 IST)
भुवनेश्वर। खिताब की हैट्रिक लगाने से दो जीत दूर खड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में शनिवार को नीदरलैंड की आक्रामक चुनौती का सामना करेगी जबकि पहली बार अंतिम चार में पहुची बेल्जियम का सामना इंग्लैंड से होगा।
 
 
पिछले दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में शीर्ष पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को तीन गोल से हराया जबकि नीदरलैंड ने मेजबान भारत का 43 साल बाद खिताब जीतने का सपना तोड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 
 
खिताब की प्रबल दावेदार तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिाई टीम के सामने इस टूर्नामेंट में यह पहली कड़ी चुनौती होगी। डच टीम ने कलिंगा स्टेडियम पर करीब 18000 दर्शकों के सामने जिस तरह अपना संयम बरकरार रखते हुए शानदार फार्म में चल रही भारतीय टीम को हराया, उसका आत्मविश्वास उस जीत से कई गुना बढ गया होगा।

कोच मैक्स कैलडास ने कहा, हमें बड़े मैचों को जीतने का अनुभव है। भारत के खिलाफ जीत काफी महत्वपूर्ण थी और वह बाधा पार करने के बाद हमें यकीन है कि ऑस्ट्रेलियाई चुनौती से भी पार पा लेंगे। खिलाड़ी फार्म में हैं और लगातार मैच खेलने से भी प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम को बखूबी पता है कि डच टीम के सामने कोई कोताही बरतना उस पर कितना भारी पड़ सकता है। पिछले विश्व कप के फाइनल में उसने नीदरलंड को हराया था लेकिन इस बार डच टीम ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कड़ी चुनौतियों का सामना करके यहां तक पहुंची है। क्वार्टर फाइनल में पहला गोल गंवाने के बाद जिस तरह खिलड़ियों ने वापसी की, उसने ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। 
 
ऑस्ट्रेलिया के डैनी बील ने कहा, हमें पता है कि डच टीम कितनी खतरनाक है। हमने भारत के खिलाफ उनका क्वार्टर फाइनल मैच देखा है और हम उन्हें मैच पर पकड़ बनाने का कोई भी मौका नहीं देंगे। हम ऑस्ट्रेलया मार्का आक्रामक हॉकी खेलगे। 
 
दूसरे सेमीफाइनल में 1986 की उपविजेता इंग्लैंड टीम का सामना दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी से होगा। इंग्लैंड पिछले दो बार चौथे स्थान पर रहा और इस बार उसके पास सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का मौका है। इंग्लैंड की टीम ओलंपिक चैम्पियन और दुनिया की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना को 3–2 से हराकर अंतिम चार में पहुंची हैं।

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम ने पिछले कुछ साल में विश्व हॉकी में अपना कद तेजी से बढाया है लेकिन कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी है। उसके पास यह मलाल दूर करने का सुनहरा मौका है और जर्मनी जैसी दिग्गज को हराकर उसने अपने तेवर जाहिर कर ही दिए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख