परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

Webdunia
शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (16:51 IST)
ढाका। लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम कल यहां 10वें पुरुष एशिया कप के सुपर 4 के तीसरे और अंतिम मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी जिसमें उसकी निगाहें इस विजयी लय को बरकरार रखने पर लगी होंगी।
 
हालिया फार्म और दबदबे को देखते हुए टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग की भारतीय टीम 13वीं रैंकिंग पर काबिज पाकिस्तान के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।
 
हाल के दिनों में भारत ने पाकिस्तान पर पूरी तरह दबदबा बनाया है और मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम इस पड़ोसी देश पर अपनी मजबूत पकड़ जारी रखना चाहेगी। सुपर 4 के अपने पहले मैच में कोरिया के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ को छोड़कर भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार फार्म में रही है, उसके लिए खिलाड़ियों ने कुछ खूबसूरत मैदानी गोल किए और ‘वन-टच’ आक्रामक हाकी का प्रदर्शन किया, जिसके लिए वह मशहूर है।
 
कोरिया के खिलाफ मैच भारतीयों के सतर्क होने के लिए काफी था जो नए मुख्य कोच सोर्ड मारिने के मार्गदर्शन में पहला टूर्नामेंट खेल रही है। इस ड्रॉ ने उनके लिये उत्प्रेरक का काम भी किया, जिसने कल सुपर 4 के दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-2 से जीत दर्ज की। भारत सुपर 4 चरण में एक जीत और एक ड्रा से चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है जिसके बाद मलेशिया (तीन अंक), कोरिया (दो अंक) और पाकिस्तान (एक अंक) मौजूद हैं।
 
भारतीय टीम अब कल ड्रॉ भी हासिल कर लेती है तो वह रविवार को होने वाले फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने में सफल रहेगी क्योंकि उसका गोल अंतर किसी अन्य टीम से कहीं बेहतर है, लेकिन पाकिस्तान के लिये गंवाने के लिए कुछ नहीं है जो दुनिया को साबित करना चाहेगी कि उन्हें चुका हुआ नहीं समझ लिया जाए।
 
हालांकि पाकिस्तान के लिए राह इतनी आसान नहीं है क्योंकि फाइनल के लिये क्वालीफाई करने का मौका बरकरार रखने के लिए उन्हें भारत को बड़े अंतर से हराने के अलावा अन्य सुपर 4 मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
 
भारत की फाइनल में पहुंचने की राह बहुत आसान है लेकिन वे पाकिस्तान को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि वे भली भांति जानते हैं कि मौजूदा फार्म के अलावा किसी भी भारत-पाक हाकी मुकाबले का परिणाम इस बात पर निर्भर करता है कि टीमें मैदान पर दबाव और भावनाओं से कितनी अच्छी तरह निपटती हैं। लेकिन भारतीयों के इस मुकाबले में सकारात्मक नतीजा लाने की उम्मीद है और इसके अलावा  कोई अन्य परिणाम उनके लिए खराब साबित होगा।
 
भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे अहम चीज उसकी फारवर्ड पंक्ति रही है, जिसमें आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, ललित उपाध्याय और युवा गुरजंत सिंह शानदार रहे हैं जिन्होंने शानदार मैदानी गोल दागे हैं, वहीं सुपर 4 के अन्य मैच में कोरिया का सामना मलेशिया से होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

अभिषेक शर्मा को बनाना स्विंग से बोल्ड करने वाली गेंद रही आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Video)

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

अगला लेख