I-League Live : ईस्ट बंगाल ने इंडियन एरोज पर 3-1 की निर्णायक बढ़त ली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (20:35 IST)
मुंबई। I-League 2019-20 में एक रोमांचक मुकाबला इस समय मुंबई इंडियन एरोज (Indian Arrows) और ईस्ट बंगाल (East Bengal) के बीच खेला जा रहा है। मध्यांतर के समय तक ईस्ट बंगाल की टीम 1-0 से आगे थी। समाचार लिखे जाने तक मैच में ईस्ट बंगाल 3-1 से आगे है।

कूपरेज ग्राउंड स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ईस्ट बंगाल ने शुरुआत में ही अपना दबदबा बना लिया था और तेज हमले करके इंडियन एरोस को सकते में डाल दिया था। खेल के चौथे मिनट पर जैम सैंटोस ने ईस्ट बंगाल के लिए बढ़त का गोल दागा।

इंडियन एरोस ने भी बाद में शानदार खेल दिखाया लेकिन मध्यांतर तक टीम बराबरी करने में नाकाम रही। खेल के दूसरे भाग में 55वें मिनट पर आखिरकार इंडियन एरोज के लिए विक्रम प्रताप सिंह ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर के 1-1 पर पहुंचा दिया।

लेकिन उसके बाद खेल के 62 में मिनट पर एशर अख्तर ने ईस्ट बंगाल के लिए गोल दागकर टीम को एक बार फिर से 2-1 की बढ़त में ला खड़ा किया। लालरिंदिका राल्ते ने 67वें मिनट पर ईस्ट बंगाल के लिए तीसरा गोल दागा। मैच में अब ईस्ट बंगाल की टीम 3-1 से आगे हो गई है।

सनद रहे कि ईस्ट बंगाल की टीम 12 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। बंगाल ने 11 मैच खेले हैं और केवल 3 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंडियन एरोज के खाते में केवल 8 अंक हैं। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और केवल 2 जीते हैं।

भारतीय एरोज अपने आखिरी गेम में  नेरोका एफसी (NEROCA FC) के खिलाफ खेले, लेकिन अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था। वहीं ईस्ट बंगाल ने पंजाब एफसी के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था और यह मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।

इस साल लीग में 11 टीमें भाग ले रही हैं, जैसे कि मोहन बागान, आइजोल एफसी, ईस्ट बंगाल, चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा, ट्राई एफसी, चेन्नई सिटी एफसी, गोकुलम केरल एफसी, पंजाब एफसी, रियल कश्मीर एफसी, इंडियन एरो, और नेरोका एफसी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख