हॉकी कोच हरेंद्र सिंह ने हार के लिए अंपायरिंग को ठहराया दोषी

Webdunia
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (09:43 IST)
भुवनेश्वर। नीदरलैंड के हाथों विश्व कप क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद अंपायरिंग पर ऊंगली उठाते हुए भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि खराब अंपायरिंग ने एशियाई खेल के बाद उनकी टीम से कप जीतने का मौका भी छीन लिया।


नीदरलैंड से 1–2 से हारने के बाद हरेंद्र ने कहा, मेरी समझ में नहीं आता कि अमित रोहिदास को दस मिनट का पीला कार्ड क्यों दिखाया गया जबकि मनप्रीत को पीछे से धक्का मारने पर भी डच खिलाड़ी को कोई कार्ड नहीं मिला। हम एशियाई खेल के बाद विश्व कप जीतने का मौका भी खराब अंपायरिंग से गंवा गए। हरेंद्र ने कहा, मैं इस हार के लिए माफी चाहता हूं लेकिन जब तक अंपायरिंग का स्तर नहीं सुधरेगा, हम ऐसे ही नतीजों का सामना करते रहेंगे।

भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, दो बड़े टूर्नामेंटों में हमारे साथ ऐसा हुआ। लोग हमसे पूछते हैं कि हम जीत क्यों नहीं रहे। हमारी टीम के प्रदर्शन में सुधार क्यों नहीं आ रहा, लेकिन हम क्या जवाब दें। हरेंद्र ने शिकायत दर्ज करने से इनकार करते हुए कहा, मेरे करियर में किसी भी विरोध का नतीजा अच्छा नहीं रहा है। हम इसे गरिमा के साथ स्वीकार करते हैं, लेकिन तटस्थ अंपायरिंग की भी मांग करते हैं। अंपायर का एक गलत फैसला किसी टीम की चार पांच साल की मेहनत पर पानी फेर देता है।

हार के बावजूद कोच ने अपने खिलड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने बराबरी से मुकाबला किया और मैं उनको सलाम करता हूं। दोनों टीमों ने काफी आक्रामक हॉकी खेली और कई बार आप सही पोजीशन पर नहीं रहते या स्टिक सही जगह नहीं होती तो यह सब होता रहता है। गोलकीपर के बिना भी जिस तरह से मेरे खिलाड़ी खेले, उनको सलाम है।

भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हमने विश्व कप तक की रणनीति बनाई थी। अब हॉकी इंडिया के साथ बैठकर आगे के बारे में सोचेंगे। उधर डच कोच मैक्स कैलडेस ने अंपायरिंग की आलोचना को बेवजह बताते हुए कहा, अंपायरों ने मैच नहीं खेला, हमने खेला और हम जीते। हारने के बाद इस तरह की बातें होती हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में फैसला हमारे खिलाफ गया था जब हमने भारत से ड्रॉ खेला। अंपायर अपना काम करते हैं और खिलाड़ी अपना।

डच कप्तान बिली बाकेर ने भी अंपायरिंग को सही ठहराते हुए कहा, हमें अंपायरिंग से कोई शिकायत नहीं है। कई बार फैसले टीम के पक्ष में नहीं होते लेकिन उनका सामना करना पड़ता है। हमारी टीम बेहतर थी और हालात के अनुरूप खुद को ढालकर हमने अच्छा खेला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल

T20I World Cup से पहले होगा तूफानी शमर जोसेफ का डेब्यू, इंडीज टीम में हुए शामिल

Impact Player नियम के पक्ष में नहीं हैं विराट कोहली, सामने रखे यह विचार

महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास पर फिर नहीं खोले पत्ते, अगले कुछ महीनों में ले सकते हैं फैसला

स्मृति मंधाना ने फेमिना के साथ याद किया वो दिन जब उन्होंने अपनी मां से घर खरीदने का वादा किया था पूरा

अगला लेख