भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को लुढ़काया

Webdunia
बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (20:43 IST)
जोहोर बाहरू। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने अपना विजय अभियान बरकरार रखते हुए गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आठवें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में बुधवार को 5-4 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत की यह लगातार चौथी जीत है और उसका शीर्ष चार टीमों में स्थान सुनिश्चित हो गया है। भारत को गुरुवार को विश्राम दिन के बाद शुक्रवार को अपने आखिरी मैच में ब्रिटेन से खेलना है। 
 
 
युवा भारतीय टीम ने मैच में शानदार शुरूआत की और पहले ही क्वार्टर में चैंपियन टीम को लगातार हमलों से झकझोर कर रख दिया। गुरसाहिबजीत सिंह ने 5वें मिनट में मैदानी गोल से भारत को 1-0 से आगे कर दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फिर 4 मिनट के अंतराल में चौंकाते हुए तीन गोल कर डाले और पहले ही क्वार्टर में 4-0 की बढ़त बना ली। 
 
हसप्रीत सिंह ने 11वें, कप्तान मनदीप मोर ने 14वें और विष्णुकांत सिंह ने 15वें मिनट में गोल किए लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारत का डिफेंस लड़खड़ा गया और ऑस्ट्रेलिया ने 18वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया। डैमन स्टेफंस ने स्ट्रोक पर गोल कर दिया। उन्होंने 35वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा गोल किया। 
 
शिलानंद लाकड़ा ने 43वें मिनट में गोल कर भारत को 5-2 से आगे कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 59वें मिनट में फिर पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया, जिसे स्टेफंस ने गोल में बदलकर स्कोर 3-5 कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और स्टेफंस ने गेंद को गोल में पहुंचाते हुए स्कोर 4-5 किया। भारत ने आखिरी क्षणों में बड़ी मुश्किल से मैच 5-4 से अपने नाम किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख