महिला हॉकी टीम को नई राह पर ले जाना लक्ष्य : कोच हरेन्द्र

Webdunia
शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (17:54 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के नवनियुक्त कोच हरेन्द्र सिंह ने अपनी नई भूमिका को लेकर खुशी जताते हुए कहा है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है और वे अब महिला हॉकी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लक्ष्य पर काम करेंगे।
 
गत वर्ष जूनियर पुरुष हॉकी टीम को विश्व विजेता बना चुके हरेन्द्र ने सीनियर महिला टीम का कोच बनाए जाने के बाद कहा कि पिछले कुछ दिन काफी अहम रहे लेकिन अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया है। महिला सीनियर टीम की पूर्ण जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस पद तक पहुंचाया है।
 
हरेन्द्र ने कहा कि मैं अपने स्टाफ के साथ अब नए और युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हम टीम को हर संभव तरीके से अच्छा माहौल दिलाने का प्रयास करेंगे और इसके बदले हमें उम्मीद रहेगी कि खिलाड़ी भी उतना अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को शीर्ष तक ले जाने के लिए काम करें।
 
जूनियर टीम के साथ सख्त और बेहद परिश्रमी कोच के रूप में अपने काम के लिए पहचान पाने वाले नए कोच ने कहा कि मैंने जो अनुभव अभी तक जूनियर पुरुष टीम के साथ साझा किया है वैसे ही मैं अब महिला टीम के साथ भी काम करूंगा और मेरा यही एकमात्र लक्ष्य है। मुझे पता है कि हम दोबारा इस राह पर चल सकते हैं। कोच हरेन्द्र ने नए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), हॉकी इंडिया को भी उन्हें दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के कोच वाल्टरूस नोर्बेटस मारिया मरीने को देश की सीनियर पुरुष हॉकी टीम का नया मुख्य कोच जबकि जूनियर टीम के कोच हरेन्द्र को सीनियर महिला टीम का नया कोच बनाया गया है। साई और हॉकी इंडिया ने की गुरुवार को हुई संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया था।
 
हरेन्द्र वर्ष 2008 और 2009 में सीनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं और अपनी सख्त कोचिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा हरेन्द्र वर्ष 2009 और 2010 में राष्ट्रीय कोच भी रहे। उन्हें लेवल-3 का सर्टिफिकेट हासिल है। वे जल्द ही महिला सीनियर टीम के मुख्य कोच का पदभार संभालेंगे। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

1 ही T20I पारी में 2 भारतीय शतक, सैमसन और तिलक ने द.अफ्रीका में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

अगला लेख